ReligiousNewsमहाराष्ट्र

गुरु सप्तमी महोत्सव का भव्य आयोजन 5 जनवरी को श्री मोहनखेड़ा गुरुघाम तीर्थ, डाहाणु में

  • डाहाणु, महाराष्ट्र।
विक्रम बी राठौड़
रिपोर्टर

विक्रम बी राठौड़, रिपोर्टर - बाली / मुंबई 

emailcallwebsite

श्री मोहनखेड़ा गुरु घाम तीर्थ में 5 जनवरी, रविवार को गुरु सप्तमी महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन विश्व पूज्य, प्रातः स्मरणीय, कलिकाल कल्पतरु सर्वज्ञ दादा गुरुदेव प्रभु श्रीमद्विजय राजेन्द्र सूरीश्वरजी महाराज साहेब के जन्म एवं स्वर्गारोहण दिवस पोष सुदी सातम के पावन अवसर पर आयोजित किया जा रहा है।

गुरु सप्तमी महोत्सव की प्रमुख विशेषताएं

यह दो दिवसीय पावन महोत्सव परम पूज्य गच्छाधिपति, मोहनखेड़ा महातीर्थ विकास प्रेरक गुरुदेव आचार्य प्रवर श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्र सूरीश्वरजी महाराज साहेब के शिष्यों, वर्षीतप तपस्वी मुनिराज श्री पीयूषचन्द्र विजयजी महाराज साहेब और प्रवचन दक्ष मुनिराज श्री रजतचन्द्र विजयजी महाराज साहेब की पावन निश्रा में संपन्न होगा। 5 जनवरी को प्रातः 9 बजे बंधु बेलड़ी गुरु भगवंत के मंगल प्रवेश का शुभ अवसर भी आयोजित किया जाएगा।


Read also  अरिहन्त ने सीए फाइनल में प्रथम प्रयास में ही पाई सफलता, भीलवाड़ा ब्रांच में तीसरा स्थान


सभी गुरु भक्तों को आमंत्रण

महोत्सव के आयोजक श्री मोहनखेड़ा गुरु घाम तीर्थ ट्रस्ट मंडल ने सकल श्रीसंघ एवं समस्त गुरु भक्तों को इस आयोजन में सम्मिलित होकर धर्मलाभ प्राप्त करने और गुरुदेव के आशीर्वाद से जीवन को धन्य करने के लिए सादर आमंत्रित किया है।

स्थान विवरण तथा लाभार्थी परिवार

मोहनखेड़ा गुरु घाम तीर्थ, डाहाणु से मात्र 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और घोलवड से केवल 3 किलोमीटर दूर है। इस पुण्य आयोजन के लाभार्थी राजस्थान निवासी परम गुरुभक्त श्री कमलेशजी जयंतीलालजी वलदरिया परिवार (हाल मुकाम विरार) हैं। उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे इस पावन आयोजन में सपरिवार पधारकर धर्म लाभ प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button