NewsShort Newsस्थानीय खबर
गोगरा पंचायत में शक्ति वंदन संवाद कार्यक्रम का आयोजन
हनुमान सिह राव, रिपोर्टर
6 मार्च 2024 को ग्राम पंचायत गोगरा में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता शक्ति वंदन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ज्यादा से ज्यादा महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया गया तथा महिला स्वयं सहायता समूह से शक्ति वंदन संवाद कार्यक्रम सीधा प्रसारण किया गया.
6 मार्च 2024 को ग्राम पंचायत गोगरा में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता शक्ति वंदन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ज्यादा से ज्यादा महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया गया तथा महिला स्वयं सहायता समूह से शक्ति वंदन संवाद कार्यक्रम सीधा प्रसारण किया गया.
भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा संचालित क्रिसिल फाउंडेशन, मनी वाइज के सेंटर ने मदन लाल मेघवाल ने कार्यक्रम में भाग ले कर बैंक की योजनाओं के बारे में महिलाओं को बताया जैसे बचत, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, एवं ऑनलाइन फ्रॉड से सावधान रहने की विस्तार से जानकारी दी गई.
इस मौके पर सरपंच भंवर लाल मेघवाल, ग्राम विकाश अधिकारी भगवत सिंह राठौड़, रोजगार सहायक सबलाराम देवासी , नोपाराम,आरएमजीबी बैंक बीसी गिरधारी सिंह, राजीविका सहायता समूह की महिलाओं सीआरपी टीम हंसा, शारदा, इंद्रा, ग्रामीण मौजूद थे.
Amazing! This blog looks just like my old one! It’s on a totally different topic but it has pretty much the same layout and design. Excellent choice of colors!