Education & CareerNews

गोडवाड श्रीमाली ब्राह्मण मुंबई की खुशी दवे ने 12 वि बोर्ड की परीक्षा में प्राप्त किए 91.83 %

Lalit Dave
National Correspondent

Lalit Dave, Reporter And International Correspondent - Mumbai Maharashtra

Call

मुंबई/ललित दवे। श्री गोडवाड श्रीमाली ब्राह्मण समाज मुंबई के बच्चो ने 12 वि बोर्ड की परीक्षा में कई बच्चो ने मेहनत की और मेहनत से अपनी परीक्षा परिणाम में दिखाया हुनर कई बच्चे 60% से ज्यादा तो कई बच्चो ने इससे भी ज्यादा 70 और 80 % उपर मार्क्स प्राप्त कर सफलता हासिल कर समाज के सामने एक मिसाल पेश की है।

80% उपर मार्क्स लाने वाले बच्चो में सिमरन हशमुख ठाकुर ने 89% देवांग गोपाल कुमार ओझा ने 87.33 % झानवी शैलेंद्र जोशी ने 89 % निधि ललित दवे 83 % मार्क्स लाकर अपने कॉलेज में समाज का नाम रोशन किया एवम समाज में एक मिसाल पेश की वही खुशी सुभाष दवे ने सबसे ज्यादा 91.83 % लाकर कॉलेज में अपनी क्लास में 2nd रैंक से पास हुई।

श्री गोडवाड श्रीमाली ब्राह्मण समाज ने समाज विभिन व्हाट्स ऐप एवम अन्य माध्यम से सभी बच्चो शुभकामनाएं एवम आशीर्वाद प्रदान किया समाज के सभी होनहार विद्यार्थी के लिए समाज के युवाओं द्वारा जल्द ही एक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर 60 %से ऊपर मार्क्स वालो को सम्मानित करेगी एवम आगे उनको कैरियर चुनने में विभिन्न क्लासेस एवम कंप्यूटर शिक्षण संस्थाओं द्वारा मार्गदर्शन भी कराएगी।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button