ग्राम पंचायत कार्यालय पर सरपंच ने ध्वजारोहण किया
- सुमेरपुर
उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत भवन दुजाना में 78 वे स्वतंत्रता दिवस पर सरपंच कंकू देवी मीणा ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर सरपंच कंकू देवी मीणा ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह आजादी हमे बहुत मुश्किल से मिली है इस आजादी के लिए देश के हजारों सैनिकों ने कुर्बानी दी है अब समय आ गया है की देश व गांव के विकास को आगे ले जाने के लिए तैयार रहना चाहिए। ग्राम सभा में बढ़-चढ़कर लिया लोगो ने भाग, बताई अपनी ओर गाँव की समस्या.
ग्राम सभा में मुख्य बस स्टैंड पर दुकान निर्माण, श्मशान घाट, सीसी रोड, नल-जल व्यवस्था एवं साफ सफाई के मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें सरपंच कंकू देवी मीणा के द्वारा छोटी-छोटी समस्याओं का हाथों-हाथ निराकरण किया गया एवं बाकी समस्याओं को लेकर जल्द ही योजना बनाकर निराकरण करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर उप सरपंच उम्मेद सिंह राणावत, विकास अधिकारी सुरेश सिंह राजपुरोहित, वार्डपंच सीता देवी, गुलाबराम, करण सिंह एवं गुणराज मीणा, छगन लाल, संतोष हरिजन, दूदाराम मीणा सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।