Short News
ग्राम पंचायत कुण्डाल में टाकरिया ढानी को सम्मिलित करने की मांग, ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष रखी ज्ञापन

- बीजापुर।
बीजापुर के निकटवर्ती गांव टाकरिया ढानी के ग्रामीणों ने बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत और जिला कलेक्टर पाली को ज्ञापन सौंपकर गांव को ग्राम पंचायत कुण्डाल में शामिल करने की मांग रखी।
इस मांग पर विधायक प्रतिनिधि विक्रम सिंह राणावत ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सरकारी नियमानुसार उचित कार्यवाही की जाएगी। ज्ञापन देने वालों में प्रभु राम देवासी, शैतान मल मीणा, सोमाराम, फुलाराम, आदाराम, टिकमाराम, भगाराम, राजू मीणा, खुशाल मीणा, प्रकाश मीणा और किशन मीणा सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में कुण्डाल ग्राम पंचायत के नवीन गठन के समय भी उपखंड अधिकारी बाली को यह मांग रखी गई थी। टाकरिया ढानी गांव में 90 प्रतिशत मीणा समुदाय के लोग निवास करते हैं, जो अनुसूचित जनजाति से संबंधित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत कुण्डाल में शामिल होने से उन्हें विकास कार्यों और सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।