ग्राम पंचायत सैणा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम सभा आयोजित
बाली उपखण्ड के ग्राम पंचायत सैणा में स्वच्छ भारत मिशन व अन्य विभिन्न सरकारी योजनाओं की क्रियान्विति को लेकर सरपंच मीनाक्षी मीणा की अध्यक्षता में ग्राम सभा आयोजित हुई.
बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सार्वजनिक टायलेट निर्माण कार्य,रा उ प्रा वि जीवदा में सांसद कोष से प्रार्थना स्थल व विद्यालय प्रांगण में टी शेड छायादार बनवाने,अवैध अतिक्रमण हटाने, सघन वृक्षारोपण अभियान में पौधों की सुरक्षा करने के प्रस्ताव सर्व सम्मति से लेकर आवश्यक कार्यवाही की गयी. बरसात के मौसम को देखते हुए आबादी क्षैत्र में किचड़, पानी भराव, खड्डों को चिन्हित कर साफ -सफाई कराने के लिए वार्ड वाही अभियान चलाने का प्रस्ताव भी लिया गया.
सरपंच ने विभिन्न सरकारी योजनाओं पेंशन, खाद्य सुरक्षा, पेयजल सहित आम ग्रामीणों की समस्या समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिये गये. बैठक में उप सरपंच डुंगर सिंह राणावत, वार्डपंच हुपेन्द्र सिंह राणावत, नैनाराम मेघवाल, देवाराम मीणा, सुमटी बाई मीणा, सरिया कवर, कनिष्ठ सहायक प्रमोद कवर सहित आम ग्रामीण उपस्थित रहे.