NewsSCHOOLShort News
चाइल्डलाइन टीम ने बाल अधिकारो की दी जानकारी
पीपलू
रिपोर्ट: रवि विजयवर्गीय टोंक
जिला बाल संरक्षण इकाई व बाल अधिकारिता विभाग टोंक की चाइल्डलाइन टीम ने उपखंड क्षेत्र के पीपलू, नाथड़ी, मवासीपुरा विद्यालय में जाकर विद्यार्थियों को बाल अधिकारों के प्रति जागरूक किया।
जिला समन्वयक कमलेश सैनी ने बताया कि निसार अहमद, गुड्डी मेहरा, राहुल गजरा, काउंसलर रोशनी बैरवा, राकेश शर्मा ने विद्यालय में बच्चों को बाल अधिकारों, बालक बालिकाओं के साथ छेड़छाड, गुड टच-बेड टच, बाल विवाह, बालश्रम के बारे में जागरूक किया। साथ ही बच्चों को किसी भी समस्या पर 1098 पर कॉल करने की जानकारी दी। इस अवसर पर अध्यापक, अभिभावक, विद्यार्थी उपस्थित रहे।