टुंडी न्यूजझारखंड
चालधोवा गांव की जलमिनार में आई खराबी से जलसंकट गहराया विधायक से ग्रामीणों की टिकीं है उम्मीदें

- टुण्डी
पूर्वी टुंडी प्रखंड के चालधोवा गांव में जिला परिषद मद से निर्मित सोलर जलमिनार में इन दिनों आई खराबी से पूरे गांव जलसंकट गहरा गया है।
आज़ शनिवार को एस पी एन चैनल के माध्यम से ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक मथुरा प्रसाद महतो का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि चालधोवा मस्जिद टोला के सामने बने जलमिनार कई महीनो से ख़राब हो जाने के कारण जलापूर्ति कार्य बाधित हो गया है ग्रामीण महिलाओं को करीब एक किलोमीटर की दूरी तय कर पानी लाने को मजबूर हैं।
चालधोवा गांव निवासी सिद्धिक अंसारी ने मीडिया के माध्यम से टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो से मांग करते हुए कहा है कि गर्मी को देखते हुए अविलंब चालधोवा जलमिनार से जलापूर्ति कार्य प्रारंभ किया जाएं इस पुनीत कार्य के लिए हम सब ग्रामीण स्थानीय विधायक का सदैव आभारी रहेंगे।साथ ही चालधोवा आंगनबाड़ी केंद्र की चहारदीवारी कार्य एवं चापानल निर्माण कार्य की भी मांग ग्रामीणों ने रखा।