चीमाबाई संचेती रा.उ.मा. वि.( इंग्लिश मीडियम) नाडी मोहल्ला में रेडक्रास सोसायटी ने स्कूल बैंग, बूट, मोजे, पानी की बोतल, और स्टेशनरी वितरण की
- पाली
घेवरचन्द आर्य पाली
रेडक्रास सोसायटी सभापति जगदीश गोयल, उपसभापति मेघराज बम्ब, अब्दुल शकूर सिलावट, कोषाध्यक्ष अमरचंद शर्मा, उपाध्यक्ष राजेश बलाई, कार्यालय सहायक दिनेश पवार, ड्राइवर दिनेश के हाथों चीमाबाई संचेती रा.उ.मा.वि.(इंग्लिश मिडियम) नाड़ी मोहल्ला पाली के विधार्थियों को स्कूल बैग बूट मोजे पानी की बोतल और स्टेशनरी बिस्कुट वितरण किये जिसे प्राप्त कर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
भामाशाह देवराज मूलचंद नाहर चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर शशिकला तथा उनकी सुपुत्री वंदना नाहर मोजूद रही उन्होंने अपने हाथों से विद्यार्थियों को सामग्री का वितरण कर बच्चों को नवकार मंत्र का जाप करवाकर सदाचार के साथ-साथ ईमानदार बनने की शिक्षा दी। वंदना नाहर ने बच्चों को बड़े बनने के लिए टिप्स बताए । उपाध्यक्ष मेघराज बंब ने रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यों की जानकारी सबके सामने रखी।
सभापति जगदीश गोयल, व सत्यनारायण गोयल की ओर से, अच्छी पानी की बोतले, राहुल पेट्रोनेट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से बूट मोजे, नाहर परिवार की ओर से स्कूल बैग, चंदूसा हितेश जालोरी जैन प्रोसेस जालौर वालों की ओर से 1000 कापी और पेन, तथा गौतम खीवसरा की ओर से 5000 बिस्कुट पैकेट वितरित किये जा रहे है। सचिव जिनेंद्र जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि रेडक्रास की और से शीघ्र ही जिला कलेक्टर महोदय एवं राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के हाथों सुमेरपुर के तीन विद्यालयों में भी यह सब सामग्री वितरित की जाएगी।
अंत में सभी पधारे हुए महानुभावों को उपाध्यक्ष राजेश बलाई ने धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे सेवा के कार्य में सबको अग्रणी रहना चाहिए।