चोटिल स्वान को एनिमल प्रोटेक्शन सोसायटी में करवाया एडमिट
एनिमल प्रोटेक्शन सोसाइटी उदयपुर की संस्थापिका डॉ माला मट्ठा ने उदयपुर से ऑटो भेजा .श्वान को रेस्क्यू एजाज खान और मुस्तफा जी ने किया

फलासिया।
Gajendra Malviya
मुख्यालय के ग्राम पंचायत बिछीवाड़ा में पिछले सप्ताह से एक स्वान दर दर भटक रहा था। जिसके सिर पर बडा घाव हो गया। स्थानीय ग्रामीण नारायण लाल सुथार के निवेदन पर स्थानीय पत्रकार गजेन्द्र मालवीय ने एनिमल प्रोटेक्शन सोसायटी उदयपुर में सुचना दी। वहीं सुचना पर पहुंची टिम ने गोविंद श्याम मन्दिर से स्वान को रेस्क्यू कर अपने कब्जे में लिया। स्वसेवक संघ के अजय भाट ने चोटिल स्वान के खाने हुए बडी थैली बिस्किट कि व्यवस्था कि । इस दोहरान कमलेश लोहार, देवी लाल, भगवती लाल, भानु कुमार औदिच्य सहित पशु प्रेमी मौजुद थे।

मन्दिर मुख्य पुजारी ने दिखाया स्वान के प्रति सेवा भाव
स्थानीय ग्रामीणो के अनुसार स्वान पिछले कुछ समय से सुबह सुबह गोविंद श्याम मन्दिर परिसर में बेटा रहता है। कुछ दिनों पुर्व मन्दिर मुख्य पुजारी मणी लाल शर्मा ने स्वान के सिर पर चोट देखी। जिसे पुजारी नियमित रुप से प्राथमिक उपचार दे रहे थे। फिर भी कुछ आराम नहीं मिलने पर स्थानीय ग्रामीणों गजेन्द्र मालवीय को सुचना दी।










