जनवरी के पहले सप्ताह में खुलेगा पीएम आवास योजना ग्रामीण का पोर्टल

जयपुर। सरकार नई साल में जनवरी के पहले सप्ताह में पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत आवेदन मांगने के लिए पोर्टल खोलने की तैयारी कर रही है। पोर्टल पर योजना से वंचित पात्र परिवारों को आवास की मंजूरी के लिए आवेदन करने का मौका दिया जाएगा। पंचायती राज विभाग के पत्र पर केन्द्र सरकार से पोर्टल खोलने की मंजूरी मिल चुकी है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार जनवरी के पहले सप्ताह में पीएम आवास योजना ग्रामीण का पोर्टल लांच होगा। अब सर्वे के आधार पर ही जरूरतमंद पात्र परिवारों को आवास मिलेगा। जनवरी के पहले सप्ताह में ही ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे का काम शुरू होगा। सरपंच और अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि पोर्टल खुलने के साथ ही जरूरतमंद पात्र परिवारों को जागरूक करने का काम करेंगे।
सर्वे को अंतिम मंजूरी ग्राम सेवक के माध्यम से देने पर विचार किया जा रहा है। गौरतलब है कि अधिकांश सरपंचों की लंबे समय से यह प्रमुख मांग रही है कि पीएम आवास योजना में वंचित पात्र परिवारों को लाभान्वित करने के लिए पोर्टल खोला जाए।