News

जन्मदिन पर वृक्षारोपण करने की रस्म अपनाए – प्राचार्य दिलीप मालवीय

उपखंड सुमेरपुर में हिलग्रोव कर्नल एकेडमी विद्यालय कोलीवाडा परिसर में पौधा-रस्स कार्यक्रम का आयोजन रखा गया, कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य दिलीप मालवीय ने कहा कि अपने जन्मदिन पर फिजूल खर्च करने के बजाए एक पौधा रोप कर उसके देखभाल की जिम्मेदारी सभी को उठानी चाहिए, इससे पर्यावरण को स्थिरता मिलेगी।

एक व्यक्ति एक पौधा मिशन संस्थापक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत के सानिध्य में पौधा-रस्स अदा कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर प्राचार्य दिलीप मालवीय को बधाई देते हुए कहा की आप बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैला रहे हैं. परिसर में उपस्थित बच्चों के हाथ में पौधे जिसमें बच्चों ने प्लास्टिक का सदुपयोग कर घर पर पौधे तैयार कर विद्यालय परिसर में लगाए।

कुमावत ने बच्चों को बताया की आधा किलो दुध की थैली की खाली थैली को ऊपर से काटकर मिट्टी भरकर उसमें आप फलों के बीजों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण में सहभागिता निभाओ की अपील की , सहयोगी स्नेक प्रेमी अशोक सोनी व सेवा निवृत्त वनपाल पन्नालाल ने पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डाला। प्राचार्य दिलीप मालवीय ने पर्यावरण प्रेमीयो का आभार व्यक्त किया, साथ ही जन्मदिन पर पौधा रस्म अपनाओ का नारा दिया।

कार्यक्रम में प्राचार्य दिलीप मालवीय एवम संस्था के सुश्री लीला गोस्वामी, अजय कुमार, दीपेश वैष्णव, भंवर परमार, संगीता बिरावट, खुश्बू मालवीय, अंजली अग्रवाल, योगेश कुमार, महेश टांक आदि सदस्यों का योगदान रहा।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button