National News

जन-जन में साक्षरता की अलख जलाती उल्लास योजना

उदलियावास में वयस्क असाक्षरों के लिए वरदान साबित हो रही है पंचायत शिक्षक देवी सिंह देवल कूपडावास ने दो वर्ष उदलियावास में चालिस असाक्षर महिलाओं व दस असाक्षर पुरूषों को चिन्हित कर दी बुनियादी शिक्षा आज यह पचास ग्रामीण हुए जागरूक उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम ने समूचे भारत में साक्षरता को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण प्रगति की है।

पहले अपना नाम लिख लेना साक्षर होने का प्रमाण होता था अब नव भारत साक्षरता कार्यक्रम उल्लास में हस्ताक्षर के साथ संख्या ज्ञान गिनती अंक ज्ञान डिजिटल साक्षरता वित्तीय साक्षरता व्यवहारिक ज्ञान जानकारी यातायात नियमों को भी साक्षरता में जोड़ा गया है।

IMG 20241228 WA0014   उदलियावास में वयस्क असाक्षरों के लिए वरदान साबित हो रही है पंचायत शिक्षक देवी सिंह देवल कूपडावास ने दो वर्ष उदलियावास में चालिस असाक्षर महिलाओं व दस असाक्षर पुरूषों को चिन्हित कर दी बुनियादी शिक्षा आज यह पचास ग्रामीण हुए जागरूक उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम ने समूचे भारत में साक्षरता को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण प्रगति की है।

IMG 20241228 WA0013 IMG 20241228 WA0015

बिलाड़ा तहसील का एक छोटा सा गांव उदलियावास में पंचायत शिक्षक एवं स्वयं सेवी शिक्षक संविदा कर्मी देवी सिंह देवल कूपडावास की मेहनत रंग ला रही है देवल ने उदलियावास में उल्लास एप पर चिन्हित असाक्षरो का पंजीकरण कर उन्हें अक्षर ज्ञान संख्या ज्ञान डिजिटल साक्षरता व्यावहारिक जानकारी यातायात नियमों कि जानकारी दे कर असाक्षरों को जागरूक बनाने का कार्य कर रहे हैं।


Read also   पंजाब बीएसएफ मुख्यालय में सुरक्षा पर अहम बैठक, खालिस्तानी मूवमेंट पर अलर्ट


देवल चारण ने बड़ी लग्न से असाक्षरों को शिक्षा का महत्व समझा कर पढ़ा रहे हैं देवल ने बताया कि ग्रामीण भी यूट्यूब वीडियो के माध्यम से नव भारत साक्षरता कार्यक्रम उल्लास का मुख्य उद्देश्य समझ कर उन विडीयो को उत्सुकता से देखते हैं तथा डिजिटल साक्षरता की जानकारी ले रहे हैं पंचायत शिक्षक देवी सिंह देवल चारण ने बताया कि यह एक केंद्रीय योजना है इसका उद्देश्य 15 वर्ष और इससे अधिक आयु के वयस्कों को भी सशक्त बनाना है जिन्हें उचित स्कूली शिक्षा नहीं मिल पाती है।

IMG 20241228 WA0012

इस योजना का उद्देश्य बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान महत्वपूर्ण जीवन कौशल व्यावसायिक कौशल बुनियादी शिक्षा और सतत शिक्षा का विकास है सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और 2021-22 की बजट घोषणा के अनुरूप वयस्क शिक्षा के सभी पहलुओं को कवर करने के लिए वित्त वर्ष 2022-23 की अवधि के लिए न्यू इंडिया साक्षरता कार्यक्रम नव भारत साक्षरता कार्यक्रम शिक्षा मंत्रालय द्वारा चलाया जा रहा है प्रतिवर्ष 1 सितंबर से 8 सितंबर तक साक्षरता सप्ताह मनाया जाता है 8 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से लेकर ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय जिला स्तर पर प्रदेश स्तर पर व राष्ट्रीय स्तर पर साक्षरता के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

साक्षरता के कार्य के लिए सरकार संवेदीकरण है भारत सरकार द्वारा सभी के लिए शिक्षा जिसे पहले पौढ़ शिक्षा के नाम से जाना जाता रहा है पर एक नई केंद्रीय प्रायोजित योजना नव भारत साक्षरता कार्यक्रम एन आई एल पी शुरू किया है उल्लास कार्यक्रम का मकसद भारत को जन-जन साक्षर बनाना है भारत सरकार में 2022 से 2027 तक 5 साल की अवधि के लिए न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोगाम नमक एक केंद्र प्रायोजित योजना शुरू की है।

साक्षरता अभियान के नए चरण में मंत्रालय ने गैर साक्षर लोगों को पढ़ने के लिए 12 भाषाओं में उल्लास नाम से तीन नई पाठ्य पुस्तकें भी तैयार की है जो उन्हें अभियान के अलग-अलग स्तरों पर पढ़ाई जाएगी उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत 15 वर्ष से अधिक आयु के असाक्षरों को बुनियादी साक्षरता प्रदान किया जाना है यह कार्यक्रम जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के माध्यम से जिले में क्रियान्वत किया जा रहा है।

इस योजना में चिन्हित असाक्षरों पढ़ाने के बाद साक्षरता एवं सतत शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा परीक्षा करवाई जाती है यह परीक्षा प्रति चार पांच माह बाद रविवार को पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में करवाई जाती है इसके बाद असाक्षरों का मूल्यांकन किया जाता है व प्रमाण पत्र दिया जाता है।

WhatsApp Image 2024 05 30 at 10.35.36 1Advertising for Advertise Space

यह एक वैध बुनियादी शिक्षा का प्रमाण पत्र है उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत पिछले दो वर्ष में उदलियावास में पंचायत शिक्षक एवं स्वयं सेवी शिक्षक देवी सिंह देवल चारण ने 40 असाक्षर महिलाओं को बुनियादी शिक्षा देकर साक्षर बनाया है एवं 10 असाक्षर पुरुषों को साक्षर बुनियादी शिक्षा दे कर जागरूक बनाया है।


Read also  बठिंडा: तेज रफ्तार बस नाले में गिरी, 8 की मौत, 24 से ज्यादा घायल; PM ने आर्थिक सहायता का ऐलान किया  


उदलियावास में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम उल्लास द्वारा साक्षरता के उत्कृष्ट कार्य के लिए 8 सितंबर 2023 को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर पंचायत शिक्षक देवी सिंह देवल को तत्कालीन शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला एवं प्रमुख शासन सचिव नवीन जैन एवं निदेशक साक्षरता एवं सतत शिक्षा विभाग डा दिप्ती कचछवा ने राज्य स्तर पर सम्मानित किया था।

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने के कारण 8 सितंबर 2024 को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर उदलियावास की 6 महिलाओं का चयन राष्ट्रीय स्तरीय कार्यशाला में विज्ञान भवन नई दिल्ली में किया गया।

राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ व केन्द्रीय शिक्षा मंत्री जयंत चौधरी ने इन महिलाओं को सम्बोधित किया उदलियावास की नव भारत साक्षरता कार्यक्रम उल्लास की सराहना पाली सांसद एवं पूर्व मंत्री पी पी चौधरी व बिलाड़ा विधायक एवं पूर्व मंत्री अर्जुन लाल गर्ग व प्रधान प्रगति कुमारी भाटी खेजडला व बिलाडा नगर पालिका अध्यक्ष रूप सिंह परिहार बिलाड़ा उपखंड अधिकारी मृदुला शेखावत ने भी की साक्षरता के कार्य की सराहना की है।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button