पंजाब

जब तक पाकिस्तान आतंक फैलाता रहेगा, अच्छे संबंध संभव नहीं: गौरव शर्मा

  • चंडीगढ़।

Gourav Kumar – Punjab


कांग्रेस सोशल मीडिया जनरल सेक्रेटरी गौरव शर्मा ने पाकिस्तान की भारत विरोधी सोच को अच्छे रिश्तों में बाधा बताया।


उन्होंने कहा कि हम हमेशा यही चाहते हैं कि संबंध होने चाहिए, लेकिन पाकिस्तान ने कभी भारत की भावनाओं का सम्मान नहीं किया है। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के संबंधों पर दी कोरेस्पॉन्डेंट से बातचीत में कहा, “हम हमेशा यही चाहते हैं कि संबंध अच्छे होने चाहिए, लेकिन पाकिस्तान ने कभी भारत की भावनाओं का सम्मान नहीं किया या उसे समझा नहीं। उसने लगातार हमारे देश में आतंकवाद और अशांति को बढ़ावा दिया है, हिंसा और आतंक फैलाने की कोशिश की है।

जब तक यह चलता रहेगा, अच्छे संबंध नहीं हो सकते। मैं वहां गया हूं और मैं यह कह सकता हूं कि बातचीत हुई है, दोनों तरफ के लोग शांति चाहते है, लेकिन पाकिस्तान की सरकार और सिस्टम तैयार नहीं दिखते। उनका रवैया भारत विरोधी सोच से प्रेरित है। इसलिए अच्छे संबंध शायद कभी पूरी तरह से नहीं बन पाएंगे।” गौरव शर्मा ने ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर कहा, “राहुल गांधी ने सही कहा है कि जो सरकार लोगों के वोट के बिना सत्ता में आती है, वह इन मुद्दों को नहीं सुलझाएगी। मुझे लगता है कि इन मुद्दों का हल कभी नहीं निकल पाएगा, क्योंकि सरकार को इसकी परवाह नहीं है।”

WhatsApp Image 2025 09 21 at 16.18.42

उन्होंने कहा, “आप हर जगह निगरानी नहीं कर सकते, यह बहुत मुश्किल है। लेकिन जो ऐसा करता है, उसकी अपनी सोच और तरीका होता है, वे तय करते हैं कि कहां कार्रवाई करनी है। हम 543 सीटों की निगरानी करने का दावा नहीं करते। वे 100-150 सीटों पर ध्यान देते हैं, जहां मुकाबला करीबी होता है, जहां नतीजे किसी भी तरफ जा सकते हैं। वे उन सीटों के बारे में नहीं सोचते जो पक्की जीत या पक्की हार वाली होती हैं। वे वहां ध्यान देते हैं, जहां उनका दखल बदलाव ला सकता है।” पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अमेरिका द्वारा एच-1बी वीजा की शर्तों में बदलावों पर तीखी प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने कहा, “इससे पहले अमेरिका खुद युवाओं को बुलाता रहा है कि आकर हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूत करें, लेकिन अब वो उलट काम करने लगे हैं। ट्रंप ने जो फैसला लिया, उसके बाद वहां लोग कम जाएंगे। अमेरिका में ज्यादा स्किल्ड लोग नहीं होते, इसका शायद नुकसान अमेरिका को होगा। इसके रेट बढ़ने से युवाओं को मुश्किल हो जाएगा। इस फैसले से अमेरिका को ही ज्यादा नुकसान होगा, क्योंकि 70 प्रतिशत से ज्यादा एच-1बी वीजा भारत से जाते हैं।” शर्मा ने ट्रंप की दोहरी नीति पर कटाक्ष करते हुए कहा, “आज के समय में ट्रंप कुछ भी कह देते हैं। वे पीएम मोदी को अच्छा दोस्त बताते हैं, लेकिन उसके उलट फैसला ले लेते हैं। मैं मानता हूं कि कृषि क्षेत्र के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए। अमेरिका सब्सिडी बहुत ज्यादा दे रहा है, अगर वो यहां आए तो नुकसान होगा। अमेरिका से बातचीत होनी चाहिए, लेकिन हमें दबना नहीं चाहिए।”

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button