NewsCrime News

जमीन कुर्क करने पहुंचे नायब तहसीलदार के सामने किसान के बेटे पिया कीटनाशक

गोडवाड़ की आवाज   शाहजहांपुर पुवायां थाना क्षेत्र के गांव भैंसटा निवासी ईश्वरदयाल ने पीलीभीत की बैंक ऑफ इंडिया से लगभग 20 लाख रुपये का कर्ज ले रखा है। कर्ज की राशि जमा न करने पर बैंक ने आरसी जारी कराई थी। आरसी जारी होने के बाद भी रुपये जमा न होने पर शनिवार को पुवायां से नायब तहसीलदार आशीष सिंह राजस्व टीम के साथ गांव भैंसटा में ईश्वर दयाल की जमीन की कुर्की करने गए थे. ईश्वर दयाल खेत में ही मकान बनाकर रहते हैं. राजस्व टीम के कुर्की करने के लिए आने की जानकारी पाकर ईश्वरदयाल और उनके परिजन राजस्व टीम के पास पहुंचे और कर्ज जमा करने को समय देने की मांग की बातचीत और कुर्की की कार्रवाई के दौरान ही ईश्वर दयाल के पुत्र मनीष उर्फ नन्हेंलाल ने साथ लाए कीटनाशक को पी लिया राजस्वकर्मियों ने जब तक मनीष के हाथ से कीटनाशक छीना तब तक वह काफी पी चुका था नायब तहसीलदार ने अस्पताल में भर्ती कराया कुर्की की जानकारी पाकर गांव के कई लोग मौके पर पहुंच गए थे नायब तहसीलदार ने मनीष को अपने वाहन से सीएचसी पुवायां लाए और भर्ती कराया। मनीष के परिजन और गांव के लोग भी सीएचसी पहुंचे और मनीष का हाल जाना।

One Comment

  1. Don’t waste your time with ineffective advertising. Let us help you reach millions of potential customers with just one flat rate. By sending your ad text through website contact forms, your message will be read just like you’re reading this one. Plus, there are never any per click costs.

    Reach out to me below if you want more details on how I make this happen.

    Regards,
    Val Vail
    Email: Val.Vail@uniqueadvertising.pro
    Website: http://x4jqzy.marketing-with-contactforms.top

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button