PoliticsNational NewsState News

जयपुर — मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का गुजरात प्रवास : नर्मदा पूजन और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर श्रद्धांजलि

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने गुजरात दौरे के पहले दिन, सोमवार, 5 मई को पावन केवड़िया नगरी में आध्यात्मिक और राष्ट्रीय भावनाओं से ओत-प्रोत कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा के साथ मिलकर केवड़िया स्थित नर्मदा नदी के तट पर विराजित मां नर्मदा के दिव्य स्वरूप के दर्शन किए और विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की।

मुख्यमंत्री शर्मा ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की मंगलकामना की। उन्होंने कहा कि मां नर्मदा की कृपा से राजस्थान निरंतर प्रगति और समृद्धि की राह पर अग्रसर रहेगा।

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी स्थल पर श्रद्धांजलि

पूजन के पश्चात मुख्यमंत्री शर्मा, केंद्रीय मंत्री नड्डा और अन्य गणमान्यजन विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ स्थल पर पहुँचे। यहां उन्होंने भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा:

> “स्वर्गीय सरदार पटेल की यह भव्य प्रतिमा भारत के एकीकरण के महानायक के अतुलनीय साहस, दूरदर्शिता एवं राष्ट्रप्रेम का जीवंत प्रतीक है। यह प्रतिमा देशवासियों को एकजुटता, संकल्प और देशभक्ति का संदेश देती है।”

प्रमुख गणमान्यजन की उपस्थिति

इस आध्यात्मिक और राष्ट्रीय गौरव से जुड़ी यात्रा में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव एवं पाली सांसद श्री मदन राठौड़ भी शामिल रहे। सभी ने इस अवसर को ऐतिहासिक और प्रेरणादायी बताया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का यह दौरा केवल एक राजनीतिक यात्रा नहीं, बल्कि आध्यात्मिक ऊर्जा, राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक बन गया। नर्मदा तट की शांत लहरों से लेकर सरदार पटेल की भव्य प्रतिमा तक, यह दिन भारतीय संस्कृति, एकता और संकल्प की जीवंत मिसाल बन गया।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button