Short News
जांगिड़ ब्राह्मण नवयुवक मण्डल के सुरेश इन्द्रणीयां अध्यक्ष एवं जगदीश बरड़वा उपाध्यक्ष बने
- पाली
घेवरचन्द आर्य पाली
श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज सेवा समिति पाली के नेतृत्व में चुनाव समिति सदस्यों की उपस्थिति में रविवार को श्री जांगिड़ ब्राह्मण नवयुवक मंडल के पदाधिकारियों के चुनाव वीर दुर्गादास नगर स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर परिसर में सम्पन्न हुए।
समिति अध्यक्ष रामचंद्र पीड़वा ने बताया कि सर्वसम्मति से सुरेश इन्द्राणिया अध्यक्ष एवं जगदीश बरड़वा उपाध्यक्ष मनोनीत किए गये। युवा मंडल अध्यक्ष के मनोनित अध्यक्ष सुरेश इन्द्राणियां ने कहा कि वे समाज के युवाओं को साथ लेकर समाज हितार्थ कार्य एवं समिति आदेशो की पालना में सदेव तत्पर रहेगे। उन्होंने कहां की जो विश्वास युवाओं ने मुझ पर जताया उस पर मै खरा उतरने का प्रयास करूंगा ।
प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य ने बताया कि समिति पदाधिकारियों ने मनोनीत अध्यक्ष उपाध्यक्ष का माला पहनाकर और प्रमाण पत्र देकर आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर समिति कि और से अध्यक्ष रामचन्द्र पीड़वा, सचिव राजेंद्र जोपिग, कोषाध्यक्ष पारसमल बुढल, मधुसुदन जांगिड़ आदि प्रतिनिधि के रूप में मौजूद रहे।
Some really quality posts on this internet site, saved to favorites.