जिलास्तरीय व्यवसायिक शिक्षा कौशल प्रदर्शन में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरदार नगर ने दोनों ट्रेडों में तृतीय स्थान प्राप्त किया

- बनेड़ा
महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाइन भीलवाड़ा में आयोजित जिला स्तरीय व्यवसाय शिक्षा कौशल प्रदर्शन प्रतियोगिता 2025मे बनेड़ा क्षैत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरदार नगर के प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन कर स्थानीय विधालय को तृतीय स्थान दिलाया।
प्रधानाचार्य अंशु वर्मा ने बताया कि व्यवसायिक शिक्षा के अन्तर्गत आयोजित इस प्रतियोगिता में छात्र पवन कुमार तेली ने आईटी एवं आईटीज में तृतीय स्थान प्राप्त किया जब कि कन्हैयालाल माली ने हेल्थकेयर ट्रेड में भी तृतीय स्थान अर्जित किया है दोनों ट्रेडों में पुरुस्कार प्राप्त करना विधालय के लिए गौरव का पल है आईटी एवं आईटीज में पवन कुमार तेली ने वॉट्सएप विजार्डस एंड टूएंड एनक्रिप्शन मॉडल प्रस्तुत किया,वहीं हेल्थकेयर ट्रेड में कन्हैयालाल माली स्वस्थ जीवन के लिए दिनचर्या पर मॉडल तैयार किया।इन छात्रों को व्यवसायिक प्रशिक्षक कैलाश चंद्र गुर्जर (आईटी एंड आईटीज) कौशल मित्र किरण गुर्जर एवं हेल्थकेयर लेब इन्चार्ज किस्मत कोली का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ उक्त प्रतियोगिता में भीलवाड़ा जिले के 164 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।