जिला कलेक्टर ने ली वीसी, यात्रा कैंपो की हुई समीक्षा, विभिन्न विभागों की प्रगति जानकर दिए आवश्यक निर्देश
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि सभी चिन्हित योजनाओं के लाभार्थियों की सूची प्रतिदिन कैम्प दिवस को ही पोर्टल पर “मेरी कहानी मेरी ज़ुबानी” की श्रेणी में दर्ज की जाये तथा संवाद हेतु चिन्हित स्थान पर टू वे इन्टरनेट कनेक्टिविटी अवश्य हो। संवाद हेतु चिन्हित स्थान पर वैन भी आवश्यक रूप से रहेगी।
पाली,22 दिसंबर। भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन, की जानकारी आम जन तक पहुंचाने, योजनाओं को प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने, योजनाओं संबंधी जागरूकता एवं योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के संबंध में आयोजित हो रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में शुक्रवार को जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीओआईटी वीसी कक्ष में अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिला कलेक्टर मेहता ने जिले में चल रहे संकल्प यात्रा के कैंपो की प्रगति जानी तथा आगामी 27 दिसंबर को होने वाले प्रधानमंत्री लाभार्थी संवाद के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक ब्लॉक से कम से कम पाँच लाभार्थियों का चयन करें।
जिन्हें भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित किया गया हो (लगभग 4/5 योजनाओं के तहत लाभान्वित) उक्त लाभार्थी PMAY, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, स्वंय सहायता समूह ऋण योजना ,स्टार्टअप इंडिया, कृषि आधारित आधारभूत संरचना , उज्ज्वला योजना, उजाला योजना, जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, स्वामित्व योजना, आयुष्मान भारत योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के हो सकते हैं ।
इस अवसर पर नोडल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्रीमती दीप्ति शर्मा समेत संबंधित विभागों के जिला एवं उपखंड स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
Woh I love your articles, saved to favorites! .