लोकसभा चुनाव 2024Short Newsभीलवाड़ा न्यूज

जिला निर्वाचन अधिकारी ने अनिवार्य सेवाओं में तैनात अनुपस्थित मतदाताओं के मतदान के लिए समयबद्ध रूप से आवश्यक कार्यवाही करने के दिए निर्देश

भीलवाड़ा, 19 मार्च। लोकसभा आम चुनाव 2024 अनिवार्य सेवाओं पर तैनात अनुपस्थित मतदाताओं को मतदान की सुविधा के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने समयबद्ध रूप से अनिवार्य सेवाओं में तैनात अनुपस्थित मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राप्त होने वाले निर्धारित प्रपत्रों की सावधानीपूर्वक जांच कर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ऑनलाइन अपलोड करने के संबंध में निर्देशित किया। इससे पूर्व उप जिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार ने पोस्टल डिपार्टमेंट के अधिकारियों को मतदाताओं के फोटो पहचान पत्रों के शीघ्र वितरण करवाने के लिए निर्देशित किया।

बैठक में जिला परिषद सीईओ शिवपाल जाट, उपखंड अधिकारी हमीरगढ़ श्रीमती नेहा छीपा, जिला सूचना अधिकारी अरुण बांगर, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक आबिद हुसैन सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।


यह भी पढ़े  बैंकर्स चुनाव प्रक्रिया के दौरान बैंकों में हो रहे 10 लाख रुपए से अधिक के लेनदेन की पूरी रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button