उत्तर प्रदेश

जिला राठौर समाज कल्याण समिति विस्तार व चिंतन बैठक संपन्न

VIJAY DWIVEDI
Reporter, Uttar Pradesh

Panchnad News with Vijay Dwivedi is belong in UttarPradesh and Reporter of Luniya Times News Website.
callwebsite

उरई, जालौन।      जिला राठौर समाज कल्याण समिति जनपद जालौन समिति का विस्तार एवं चिंतन बैठक सम्पन्न हुई जिसमें संगठन के युवा टीम के पदाधिकारियों की घोषणा कर समाज के कल्याण हेतु विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।

जिला राठौर समाज कल्याण समिति जनपद जालौन समिति का विस्तार एवं चिंतन जय माँ काली मार्बल हाउस झासी रोड उरई में श्री राधेलाल राठौर अमखेड़ा वाले की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सभा को सम्बोधित करते हुये श्री अतर सिंह राठौर ने कहा कि समाज का संगठन 50 वर्ष पूर्व 20 फरवरी 1975 में प्रारम्भ हुआ था। जिसके तत्वाधान में अनेक राठौर समाज के सम्मेलन एवं अनेक बड़ी-बड़ी सभायें सम्पन्न हुयी।

संगठन के द्वारा नगर व ब्लाक स्तर के संगठनों को उत्तर दायित्व सौपकर एवं समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का संकल्प लिया गया तथा समाजमें भाई चारा एवं एक जुटता बनाकर शोषण अत्याचार के विरूद्ध संघर्ष करें। सभा को सम्बोधित करते हुये।

जिलाध्यक्ष सुरजीत सिंह राठौर ने कहा कि राठौर समाज का संगठन समाज के हित के लिये समर्पित होकर कार्य कर रहा है। उन्होने पवन राठौर (पूर्व प्रधान) ग्राम छौना मानपुरा को युवा जिलाध्यक्ष मनोनीत कर घोषणा की। सभा में युवा जिला महामंत्री हरिओम राठौर (पिचौरा) नया पटेल उरई एवं भगवानदास राठौर ग्राम पंडितपुर को युवा जिला कोषाध्यक्ष तथा उरई नगर अध्यक्ष शिवराज सिंह राठौर (गोधन हरदोई गूजर) उमरार खेड़ा उरई नगर कोषाध्यक्ष जयसिंह राठौर उरई, नगर वरि. उपाध्यक्ष प्रमोद राठौर बरखेड़ा उरई नगर मन्त्री रामकेश राठौर बन्धौली उरई नगर उपाध्यक्ष इन्दल सिंह उरई को मनोनीत किया गया।

सभा में मुख्य वक्ताओं में सर्व मंशाराम राठौर, अशोक कुमार राठौर एस०आर०ग्रुप उरई दयाराम राठौर, विजयराम राठौर छौना, रामबिहारी राठौर कोंच, रामलखन राठौर फौजी, प्रमोद राठौर प्रधान गुपलापुर, सुरेन्द्र राठौर प्रधान छौना, आनन्द राठौर प्रधान सिम्हारा, पवन राठौर पूर्व प्रधान छौना (मानपुरा) गौरव राठौर रूपापुर, वीर सिंह राठौर, इं मोहन सिंह राठौर, सत्यप्रकाश जैतपुरा, आलोक राठौर, सन्जू राठौर कुठौद, राजेश राठौर कुठौन्द, कमलेश राठौर कुदरा, सुरेश राठौर, योगेन्द्र कुमार जालौन, मनोहर सिंह कोटरा सुरेश राठौर पिण्डारी माता प्रसाद राठौर राजेन्द्र नगर उरई, सुरेशबाबू अध्यापक सिकन्ना, नन्दकिशोर, रवि राठौर हरदोई, मलखान सिंह लुहारी, अरविन्द कुमार धगुवां, घनश्याम राठौर, मुहर सिंह राठौर पिण्डारी, अजय राठौर डब्ल्यू एच ओ उरई, भानू राठौर आदि वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त कियें।सभा का संचालन श्री रमेशचन्द्र राठौर उरई ने किया।

इस अवसर पर उपेन्द्र सिंह सिम्हारा, इन्दल महतवानी, सिद्ध गोपाल जैसारीकलां, इं अमित राठौर गुपलापुर, देशराज कन्झारी राम अवतार कुतलूपुर, राजकुमार बकील चितौरा, प्रशान्त निजामपुर शिवंकुमार कूड़ा, रामस्वरूप पिचौरा, वीरसिंह सूवेदार उरई सन्तोंष हाजीपुर, कल्याण सिंह उरई, वालकराम अतरछला, गनेश पिरोना, जागेश फौजी भेड़, आशीष जाजेपुरा बृजविहारी सोमई, समित छौना सुरेन्द्र इटौरा, मोहनलाल उचागाँव, मीरा उमरारखेरा उरई, बृजकिशोर बिचौली रामप्रकाश गोराभूपका, अवनीश राजपुरा पुष्पेन्द्र रूपापुर रामनिवास सिम्हारा, सन्तोष पिरौना, मीरा राठौर छौना उरई, कस्तुरी राठौर उरई, प्रदीप जैतपुरा जितेन्द्र अकबरपुरा, रघुवीर बन्धौली श्याम जी हुसेपुरा आदि लोग मौजूद रहे।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button