VIDHYA BHARATI NEWSSCHOOLShort Newsस्थानीय खबर
जिला स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित
दिनांक 8.9.2024 आदर्श शिक्षा संस्थान के जिला स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित सरस्वती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक सादड़ी के द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल परिसर में किया गया।
मुख्य अतिथि प्रभु दास बैरागी राजू जैन , आदर्श शिक्षा संस्थान बाली के जिला सचिव सुरेश कुमार मालवीय व्यवस्थापक नारायण लोहार के द्वारा भारत माता ओम व शारदा माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्था प्रधान मनोहर लाल सोलंकी ने बताया कि प्रतियोगिता में विद्या भारती के 16 विद्यालयों के छात्र-छात्रओ ने भाग लिया जिसमें विविध एथेलेटिक्स प्रतियोगिताएं ,गोला ,तस्तरी, भाला हैमर फैक,ऊंची कूद , लंबी कूद त्रिकूट, रिले ,व विभिन्न दौड़ हुई।
इस अवसर पर समस्त जिले के प्रधानाचार्य और आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित रहे। मुख्य निर्णायक की भूमिका सरस्वती पालीवाल ने निभाई। मंच संचालन व परिणाम की घोषणा आचार्य गोविन्द पुरी गोस्वामी ने किया वह पुरस्कार वितरण कर कार्यक्रम संपन्न हुआ।