Breaking News

जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित

जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई में आमजन की सुनी 90 से ज्यादा परिवेदनाएं, अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण

राज्य सरकार के निर्देशानुसार माह के तीसरे गुरुवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन किया जाता है।

इसी के तहत जिला कलेक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में आमजन की परिवेदनाएं व समस्याएं सुनी। जनसुनवाई के पश्चात जिला जन अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक भी आयोजित हुई।

जनसुनवाई में अवैध अतिक्रमण, पेयजल आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बिजली कनेक्शन ,साफ-सफाई, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ,शिक्षा एवं सफाई व्यवस्था से संबंधित लगभग 90 से ज्यादा परिवेदनाएं प्राप्त हुई।

जिला कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देकर समस्याओ का त्वरित निवारण किया। परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण से आमजन को बड़ी राहत मिली।

उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतो के निस्तारण की औसत समय सीमा घटाएं एवं परिवेदना का प्रभावी निस्तारण कर संतुष्टि प्रतिशत बढ़ाए।

जनसुनवाई में जिला कलेक्टर द्वारा अधिकारियों को अवरुद्ध मार्गो पर से किए गए अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी भूमि पर अस्थायी रूप से किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाकर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जाए।

उन्होंने अधिकारियो से कहा कि माह के प्रथम व दूसरे गुरुवार को आयोजित जनसुनवाई संवेदनशीलता रखते हुए प्रभावी रूप से की जाए एवं शासन की मंशानुरूप परिवेदनाओं का ज्यादा से ज्यादा निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाए।

इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, उपखंड अधिकारी गौरव बुढ़ानिया, नगर परिषद आयुक्त सहित समस्त विभागो के जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button