जिले में 7 स्थानों पर आयोजित हुए आयुष्मान रक्तदान शिविर, 484 लोगों ने किया रक्तदान
सुमेरपुर। पाली जिले में रविवार को 7 स्थानों पर आयुष्मान रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। सीएमएचओ डॉ. विकास मारवाल ने बताया राजस्थान सरकार की प्रथम वर्षगांठ एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिवस के अवसर पर पाली जिले में 7 स्थानों पर आयुष्मान रक्तदान शिविरों में अतिथिगणों ने रक्तदान शिविरों में पहुंचकर रक्तदान कर रहे लोगों की हौसला अफजाई की। डॉ. मारवाल ने बताया कि जिले मेें 484 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
आयुष्मान रक्तदान शिविर पाली में बांगड़ अस्पताल परिसर में, साल वाले बाबा की दरगाह हैदर कॉलोनी पाली, केमिस्ट एसोसिएशन की ओर से नया बस स्टैंड पाली में, गवर्नमेंट हॉस्पिटल सोजतसिटी, जनाना हॉस्पिटल सादड़ी, दादावाड़ी कोसेलाव तथा गवर्नमेंट हॉस्पिटल बाली में आयोजन किया गया। राजकीय चिकित्सालय बाली में विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत के नेतृत्व में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आम जन एवं जन प्रतिनिधियों , गणमान्य नागरिकों, स्वयंसेवी संस्थाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। इधर, पाली जिला केमिस्ट एसोसिएशन एवं पाली जिला खाद्य सुरक्षा एव औषधि नियंत्रण के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें औषधि नियंत्रण अधिकारी दिनेश सु्थार, माधोसिंह एवं केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी धनंजय चौधरी, मनीष जैन, मनोज खेमलानी, ललित कुमावत, पुनाराम चौधरी एव कैमिस्ट साथी जितेन्द्र चौधरी, भरत सिसौदिया, यशवंत जैन, धीरज, अंकित, किशन शर्मा, जयंती लाल सेन, मुकेश कुमावत, तरुण कुमावत, जयदीप कुमावत, नरेश भाटी, मनीष शर्मा, महिपाल सिंह, मान सिंह, विनोद, आजाद, राहुल गेहलोत, जितेंद्र अग्रवाल, महेन्द्र भाटी, जय प्रकाश, संजय, देवेन्द्र आदि ने रक्तदान तुलसी ब्लड बैंक मे डोनेट किया।