News
जी न्यूज राजस्थान स्वर्णम राजस्थान के तहत समाजसेवी डालचंद चौहान को सम्मानित किया गया

- रानी स्टेशन
आज पाली मे जी न्यूज राजस्थान के कार्यक्रम स्वर्णम राजस्थान के तहत कार्यक्रम में नगरपालिका उपाध्यक्ष व समाजसेवी एवं हिन्दू सेवा मंडल के अध्यक्ष डालचंद चौहान को अब तक 61 लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार करने पर आज पाली मे राज्यसभा सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत जिला कलेक्टर एल एन मंत्री जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिंधु न्यूज राजस्थान चिप मनीष शर्मा के हाथो एवॉड देकर सम्मानित किया जिसमें रानी में कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया व समाज सेवी डालचंद मेवाड़ा को बधाईयां दी













