टुंडी न्यूजझारखंड

जे एल के एम द्वारा पहली बार टुण्डी की धरती में जनता दरबार का आयोजन उमड़ी भीड़

DEEPAK KUMAR PANDEY
Correspondent Dhanbad

DEEPAK KUMAR PANDEY Correspondent - Dhanbad (Jharkhand)

WEBSITECALLEMAIL

जे एल के एम पार्टी द्वारा आज पहली बार टुण्डी की पावन धरती पर जनता दरबार का आयोजन कर कीर्तिमान स्थापित किया।

प्राप्त समाचार के अनुसार आज सोमवार टुण्डी थाना मोड़ स्थित पार्टी के वरीय उपाध्यक्ष सह टुण्डी विधानसभा प्रत्याशी रहे मोतीलाल महतो के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया।

पहली बार इस जनता दरबार के आयोजन होने से प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आयें लाभूकों द्वारा जमीन, पेंशन, सरकारी जमीन का अतिक्रमण, राशन कार्ड, मुआवजा जैसे महत्वाकांक्षी योजनाओं का निष्पादन पर विशेष फोकस किया गया। जबकि सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा मनियांडीह शीतलपुर पैक्स का मामला हावी रहा जो लगभग 80 लाख रुपए से ज्यादा जमाकर्ताओं का भुगतान का मामला सामने आया। तथा आये दिन प्रबंधक नित्यानंद सिंह चौधरी द्वारा शाखा में ताला लगाकर गायब होने का मामला इस शिविर में हावी रहा।

आज़ के इस जनता दरबार में कुल 40 आवेदन पड़े जिसमें 10 आवेदन को ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया बाकी आवेदनों पर तत्संबंधी अधिकारियों से दूरभाष के माध्यम से निपटारे की बात कही गई। इस महत्वाकांक्षी शिविर में मुख्य रूप से जे एल के एम केन्द्रीय सचिव कनक गुप्ता, रविकांत मंडल, भारती देवी,सोनू, मनोज, हेमंत, लक्ष्मण रजवार,गोपी कुमार, दीपक कुमार, परमेश्वर साव समेत बड़ी संख्या में जे एल के एम कार्यकर्ता तथा आवेदक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button