जे एस मेमोरियल क्लब डंडाटांड द्वारा एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर तैयारियां जोरों पर
- टुंडी
पश्चिमी टुंडी स्थित डंडाटांड खेल मैदान में हर बर्ष की भांति इस वर्ष भी एक अक्टूबर को एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।
जिसका तैयारियां जोर-शोर से चलाया जा रहा है इस फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल संचालन को लेकर आज रविवार को जिला परिषद सदस्या मीना हेंब्रम एवं खेल आयोजकों के बीच खेल मैदान में ही बैठक किया गया जिसमें कई विषयों पर गहन विचार विमर्श किया गया।प्रेस को जानकारी देते हुए जिला परिषद सदस्या मीना ने बताया कि लगातार डंडाटांड खेल आयोजकों द्वारा हर बर्ष इस मैदान पर एक ऐतिहासिक फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है इस बार कुल 16 टीमों ने भाग लेने की सहमति जताई है इस खेल में मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी तथा विशिष्ट अतिथि टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो होंगे।
इस फुटबॉल टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार एक लाख पचास हजार रुपए है जबकि द्वितीय पुरस्कार एक लाख, तृतीय पुरस्कार पचास हजार रुपए चौथा पुरस्कार चालीस हजार निर्धारित किया गया है। आज़ के इस बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्या सह खेल के निवेदिका मीना हेंब्रम, मांझी हडा़म शिवबालक सोरेन,नाईकी हडा़म ठाकुर सोरेन खेल अध्यक्ष अभिनाथ सोरेन, मनोज सोरेन, सचिव अनूप मुर्मू, कोषाध्यक्ष रमेश मुर्मू उपसचिव पृथ्वी चन्द्र सोरेन, सनातन सोरेन, राजेन्द्र सोरेन,सागेन सोरेन, बेल्जियम सोरेन,जगमांझी करमू सोरेन,बाबुजान सोरेन, सीताराम सोरेन, मोहन सोरेन,नुनूराम हेंब्रम,वीरा सोरेन समेत सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे।