श्री मनमोहन पार्श्वनाथ जैन पेढ़ी ट्रस्ट बाली एवम श्री ओसवाल जैन संघ बाली के तत्वाधान में आचार्य श्री चंद्रा नन सागर सूरीश्वर जी मा . सा आदि ठाणा का श्री बाली जैन संघ एवम 36 कौम द्वारा प्रताप चौक पर स्वागत हुआ एवम संघ के साथ प्रताप चौक से जैन आराधना भवन में प्रवेश हुआ।
इस दौरान जगह जगह पर गुरुदेव का गवली द्वारा स्वागत हुआ। जहा गुरुदेव ने प्रवचन में समाज को संगठित एवम समाज को एक राह पर चलने का निवेदन किया। समय समय पर गुरुदेव के विहार से समाज में जागृति आती है । देश में राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव से देश में हिंदू धर्म में ऊर्जा संचारित हुई है एवम हर समाज के लिए प्रेरणा का विषय बना है। गुरुदेव ने बाली जैन संघ का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में अमृत परमार पूर्व विधायक, बस्तिमल मेहता, श्रीपाल कितावत, नरेन्द्र परमार, जयेश मेहता, महिपाल राठौड़,विहिप जिला अध्यक्ष मूलाराम माली, श्रीपाल बाफना, भूपेश मेहता, अशोक पुनमिया, मदन संघवी, रमेश जैन, मदन कितावत, सुरेश रावल,रमेश भंडारी, भरत राठौड़,सोहन मेहता,चेतन मुनोयत, राकेश मुनोयत, सुरेश कंसारा, थानसिंह राव, वनाराम जनवा,सुरेश रावल, रतन पूरी, रूपाराम घांची,शैतान पूरी, नरेंद्र सिंह चौहान, जयंतीलाल, इंदर मल जैन , लक्ष्मण राजपुरोहित, धीरज चारण दलपत मेवाडा, रूपाराम प्रजापत, पियूष जैन, पारस जैन एवम जैन संघ सदस्य एवम माताओं बहनों की उपस्तिथि रही। कार्यक्रम के पश्चात गुरुदेव का बाजे गाजे के साथ नरेन्द्र अमृतजी परमार, महिपाल कांतिलालजी राठौड़, जयेश जीवराज्जी मेहता के निवास स्थान पर पगलिये का कार्यक्रम हुआ।
यह भी पढ़े सरस्वती विद्या मंदिर वार्षिकोत्सव “रघुनन्दन” के साथ संस्कार और शिक्षा के अनुपम संगम का आयोजन