जोधपुर: दिशा की त्रैमासिक बैठक में विकास योजनाओं की समीक्षा

जयपुर/जोधपुर। जोधपुर एवं फलोदी जिलों की जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की वर्ष 2024-25 त्रैमासिक संयुक्त बैठक रविवार को महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर स्थित मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने की।
बैठक में जोधपुर एवं फलोदी जिलों में संचालित केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों, परियोजनाओं और अभियानों की प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान लोक कल्याण एवं सामुदायिक विकास से जुड़ी गतिविधियों पर भी विस्तार से चर्चा हुई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
ग्रीष्मकालीन पेयजल प्रबंधन पर विशेष जोर
बैठक में पेयजल प्रबंधन को लेकर विशेष चर्चा हुई। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि नहरबंदी और गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए आगामी चार महीनों के लिए उपयुक्त आपातकालीन योजना तैयार की जाए, ताकि निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित हो सके। जल जीवन मिशन के अंतर्गत बंद पड़े हैंड पंपों और ट्यूबवेल्स को जल्द से जल्द सुचारू करने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने को कहा गया।
निक्षय मित्र योजना में 100% लक्ष्य पूरा करने के निर्देश
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अगले तीन महीनों में टीबी रोगियों और निक्षय मित्र योजना के बीच का अंतर समाप्त कर जोधपुर और फलोदी जिलों में 100% सैचुरेशन सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा, मौसमी बीमारियों और वायरल संक्रमण के मामलों पर निगरानी रखने और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी दिए गए।
शहर में सीवरेज और साफ-सफाई को लेकर निर्देश
नगर निगम आयुक्त को शहर के सीवरेज सिस्टम के सुधार, सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने और अतिक्रमण रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा गया।
विकसित भारत के लक्ष्य की ओर अग्रसर सरकार
संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि सरकार वर्ष 2047 तक ‘विकसित भारत’ के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों से जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने और जनता से जुड़ी परियोजनाओं को तय समयसीमा में पूरा करने पर जोर दिया।
कृषि और ग्रामीण विकास के लिए प्रतिबद्धता
पाली सांसद पीपी चौधरी ने कहा कि सरकार ग्रामीण विकास और किसान कल्याण के लिए पूरी तरह समर्पित है। उन्होंने कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीक के उपयोग को बढ़ावा देने और किसानों की आय में वृद्धि के प्रयासों को मजबूत करने की आवश्यकता बताई।
समीक्षा की गई प्रमुख योजनाएं
बैठक में निम्नलिखित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई:
ग्रामीण योजनाएं: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण 2.0, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, दीनदयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना।
शहरी योजनाएं: प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत मिशन (शहरी), स्मार्ट सिटी मिशन, अटल मिशन फॉर रिजुवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन।
कृषि और सिंचाई: राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, पारंपरिक कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना – प्रति बूंद अधिक फसल, त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम।
स्वास्थ्य एवं पोषण: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (मिड-डे मील योजना), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना।
कौशल विकास और रोजगार: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, डिजिटल इंडिया कार्यक्रम।
महिला और बाल विकास: एकीकृत बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, बाल संरक्षण एवं सुरक्षा योजना।
पशुपालन और डेयरी: राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम, राष्ट्रीय पशुधन मिशन, राष्ट्रीय गोकुल मिशन, डेयरी विकास योजना।
अन्य प्रमुख योजनाएं: सुगम्य भारत अभियान, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, खेलो इंडिया, समर्थ योजना, ई-श्रम पोर्टल, टेलीकॉम, रेलवे, हाईवे, वाटरवे, माइंस आदि से जुड़े बुनियादी ढांचा विकास कार्यक्रम।
बैठक में उपस्थित अधिकारी और जनप्रतिनिधि
बैठक में संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, पाली सांसद पीपी चौधरी, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, बिलाड़ा विधायक अर्जुनराम गर्ग, भोपालगढ़ विधायक गीता बरबड़, जिला कलेक्टर जोधपुर गौरव अग्रवाल, जिला कलेक्टर फलोदी हरजीलाल अटल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धीरज कुमार सिंह, जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त उत्साह चौधरी, नगर निगम (उत्तर-दक्षिण) आयुक्त सिद्धार्थ पालानीचामी, पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजऋषि वर्मा, पुलिस अधीक्षक पूजा सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।