Short News
जोधपुर हाईकोर्ट का 75 वा स्थापना दिवस मनाया गया
आज राजस्थान हाईकोर्ट के 75 वे स्थापना 1949-2024 प्लेटिनम जुबली प्रोग्राम होटल अमृतम् पैलेस जोधपुर जिसका आयोजन राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन द्वारा किया.
इस एसोसिएशन सदस्य के रूप रानी निवासी प्रवीण कुमार ऐडवोकेट रमेश आर जैन को भी कार्यक्रम में सहभागिता का अवसर मिला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओम बिरला लोकसभा स्पीकर विशिष्ट अतिथि पंकज मित्तल न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट संदीप मेहता न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट श्रीवास्तव मुख्य न्यायाधीश राजस्थान हाईकोर्ट P.S.भाटी न्यायाधीश राजस्थान हाईकोर्ट जोगाराम पटेल कानून मंत्री राजस्थान P.C.टाटिया पू.मुख्य न्यायाधीश झारखंड हाईकोर्ट उपस्थित थे कार्यक्रम में पीठासीन व न्यायिक अधिकारी तथा लगभग 3000 अधिवक्तागणों की सहभागिता रही हार्दिक आभार प्रकट किया.