टुंडी न्यूजShort News
झामुमो नेता ऐनुल अंसारी का खस्सी चोरी के आरोप में दोनों युवकों को टुण्डी पुलिस ने भेजा जेल

- टुण्डी
झामुमो के वरिष्ठ नेता सह रामपुर मोड़ निवासी ऐनुल अंसारी के दोनों खस्सी उनके निवास के इर्द-गिर्द विचरण कर रहा था.
तभी रास्ते से गुजर रहे आरा मोड़ वासेपुर निवासी अमन अंसारी पिता इम्तियाज अंसारी उम्र करीब 18 वर्ष एवं तौफीक अंसारी पिता फेंकू अंसारी का नज़र उस खस्सी पर पड़ा फौरन दोनों युवक ने आव देखा न ताव चोरी करने का मन बना लिया तभी झामुमो नेता ऐनुल अंसारी ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया पहले तो दोनों युवकों को अच्छी खातिरदारी किया फिर टुण्डी पुलिस को घटना की जानकारी दी फिर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर उमाशंकर द्वारा चोरी करने के आरोप में दोनों युवकों के खिलाफ टुण्डी थाना कांड संख्या 109-24 ,303/2 ,3-5 बी एन एस की धारा अंकित कर धनबाद जेल भेज दिया तथा ऑटो संख्या JH10 बी पी/6933 का जब्त कर थाना में रखा गया है ।