Breaking NewsNewsराजस्थान

झारखंड आंदोलनकारी की पत्नी का निधन, पहुंचे टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद

श्रद्धांजलि अर्पित कर शांति की दुआएं मांगी

टुंडी 27 जुलाई —दीपक पाण्डेय

DEEPAK KUMAR PANDEY
Correspondent Dhanbad

DEEPAK KUMAR PANDEY Correspondent - Dhanbad (Jharkhand)

WEBSITECALLEMAIL

टुंडी प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र के मछियारा गांव निवासी झारखंड आंदोलनकारी सह सरपंच रहे टीकाराम टुडू की धर्मपत्नी चांदमुनी देवी उर्फ बड़की देवी का इलाज के दौरान निधन हो गया।

 

बताया जाता है कि कुछ दिनों से चांदमुनी देवी की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी जिससे इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो अस्पताल धनबाद ले जाया गया था जहां उन्होंने कल अंतिम सांस ली और अंततः उनकी मौत हो गई। निधन की खबर मिलते ही टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो आज शनिवार अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ उनके आवास मछियारा पहुंचकर मृत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित किया और कहा कि यह झारखंड के लिए बहुत ही दुखत घटना है जिसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती।

मृतका ने अपने पीछे तीन पुत्र एवं एक पुत्री को छोड़ गई। जिसमें जयदेव टुडू, सुशील टुडू, समाजसेवी गोविंद टुडू, पुत्री शांति देवी शामिल हैं।श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में टुंडी विधानसभा के कई नेताओं की लंबी कतारें देखी गई जिसमें झामुमो नेता रमेश टुडू, रतिलाल टुडू,भाजपा नेता ज्ञान रंजन सिन्हा, जिला परिषद सदस्या मीना हेंब्रम, मैनेजर हेंब्रम, बसंत महतो, शक्ति महतो , फूलचंद किस्कू,छोटू अंसारी, पूर्व मुखिया शिवबालक सोरेन, पंचायत समिति सदस्या लाजो देवी, समेत कई लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button