टुंडी 24 जुलाई
टुंडी के लछुरायडीह पंचायत के कोटालडीह गांव निवासी झारखंड पुलिस जवान खुर्शीद आलम उम्र 46 वर्ष का कल मंगलवार को देवघर में अचानक सीने में दर्द के बाद हार्ट अटैक आ जाने से निधन हो गया।
आज जब जवान का पार्थिव शरीर कोटालडीह गांव पहुंचा तो परिजनों द्वारा दहाड़ मारकर रोने से पूरा गांव गमगीन सा माहौल हो गया। परिजनों का रोते बिलखते देख पूरा गांव के लोगों का आंखें नम हो गया। इस दुःख की घड़ी में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ मृतक के पैतृक आवास कोटालडीह पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया एवं कहा कि इस तरह की घटना से बहुत दुखी हूं एवं झारखंड के लिए अपूरिणीय क्षति हुई है। वहीं गोविंदपुर बीस सूत्री अध्यक्ष अख्तर हुसैन अंसारी ने कहा कि खुर्शीद आलम जैसे होनहार पुलिस जवान का असमय निधन होने से मन काफी व्यथित हैं जिसका भरपाई कभी नहीं हो सकता।
आज के इस मिट्टी मंजिल में मुस्लिम समुदाय के अलावा हिन्दू समाज से भी जनसैलाब देखने को मिला और लोगों ने नम आंखों से खुर्शीद आलम को अंतिम बिदाई दी एवं कुशल व्यवहार को लेकर लोगों द्वारा ख़ूब तारीफ की गई। मौके पर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो,उनके निजी सचिव बसंत महतो, गोविंदपुर बीस सूत्री अध्यक्ष अख्तर हुसैन अंसारी,सी आई डी के प्रदेश सचिव मोहम्मद जाहिद हुसैन, झामुमो नेता ऐनूल अंसारी,क्यूम अंसारी, अनवर अंसारी कांग्रेस नेता असद कलीम, समाजसेवी सलाउद्दीन अंसारी, लछुरायडीह मुखिया प्रतिनिधि मनीष साव,कमारडीह मुखिया जयनारायण मंडल, सुखदेव महतो समेत हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित थे।