झारखंड बना पहला राज्य जहां युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक को मिलता है पेंशन योजना का लाभ – मथुरा प्रसाद महतो
- टुंडी
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के चौथे चरण का शुभारंभ टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने आज शुक्रवार को पंचायत सचिवालय पूर्णाडीह में दीप प्रज्जवलित कर प्रारंभ किया।
शिविर में उपस्थित जनसमूहों को संबोधित करते हुए टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद ने कहा कि झारखंड राज्य पहला राज्य बना जहां युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक को पेंशन योजना से जोड़ा गया आगे विधायक ने कहा कि झारखंड के कुछ छुटभैय्ए नेता झारखंड की विनाश चाहते थे लेकिन हेमंत सोरेन सरकार ने झारखंड में विकास करके उनके सपनों में पानी फेर दिया आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने हर हाथ को काम एवं हर लोगों को पेंशन योजना से जोड़कर झारखंड को पहले पायदान में लाने का काम किया है। आज इस शिविर में युवा,बुजै, महिला, बहनों के लिए ढेर सारी स्कीमों को सरकार ने जनता के चौखट तक लाने का काम किया है बिजली पर विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए विधायक ने कहा झारखंड के लोग बिजली विभाग की छापेमारी से परेशान रहते थे आज हेमंत सोरेन की सरकार ने पूर्ण रूप से बिजली बिल माफी योजना लाकर साथ ही दो सौ यूनिट बिजली फ्री कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। जबकि झारखंड में कई ऐसे मुख्यमंत्री आये मगर इतनी बड़ी जोखिम किसी ने नहीं उठाया हेमंत सोरेन सरकार ने हर बड़ा काम करके जनता का दिल जीतने का काम किया है आने वाले दिनों में झारखंड एक अच्छी और बड़ी राज्यों के श्रेणी में गिना जायेगा वह दिन दूर नहीं।
आगे विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि आसन्न विधानसभा चुनाव झामुमो विकास को विकल्प बनाकर चुनावी समर में उतरेगी जनता अब केवल विकास करने वाले को ही झारखंड की कमान सौंपेंगी। झारखंड की जनता असली जुमलेबाजों की पहचान कर चुकी हैं। आज के इस शिविर में मुख्य रूप से टुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौरसिया, अंचलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद, टुंडी प्रमुख मालती मरांडी, जिला परिषद सदस्या मीना हेंब्रम,बी पी आर ओ बबलेश शाह,बीस सूत्री अध्यक्ष इंद्रलाल बास्की, झामुमो नेता फूलचंद किस्कू,श्रवण बेसरा,मुखिया बसंत नारायण तिवारी, पंचायत सचिव गौतम कुमार तिवारी, शहजाद अंसारी समेत प्रखंड सह अंचल कर्मी उपस्थित थे।