बड़ी खबर

झारखंड में हर वर्गों का विकास हेमंत सरकार की पहली प्राथमिकता – मथुरा प्रसाद महतो

  • टुंडी


DEEPAK KUMAR PANDEY
Correspondent Dhanbad

DEEPAK KUMAR PANDEY Correspondent - Dhanbad (Jharkhand)

WEBSITECALLEMAIL

टुंडी प्रखंड में झारखंड सरकार द्वारा संचालित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आज गुरुवार को पंचायत भवन फतेहपुर में आयोजित किया गया।


जिसका उद्घाटन टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो एवं जिला परिषद सदस्या मीना हेंब्रम की संयुक्त उपस्थिति में दीप प्रज्जवलित कर किया गया। आज के इस शिविर में सबसे अधिक साईकिलों का वितरण छात्र छात्राओं के बीच किया गया।तथा अबुआ आवास योजना से कई गरीब लोगों को पूजा से पहले तौफा देकर टुंडी विधायक ने बहुत वाहवाही बटोरी साथ ही झारखंड पहला राज्य बना जहां युवा से लेकर बुजुर्गों तक को पेंशन योजना से आच्छादित किया गया। अपने संबोधन में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस चौथे चरण की शिविर में हर वर्गों का ख्याल रखा गया है एवं चार सालों के कार्यकाल में झारखंड की चहुंमुखी विकास हुआ है परन्तु सरकार द्वारा नई-नई योजनाएं लागू होते ही भाजपा वालों को पेट गड़ी होने लगता है जब से झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार का गठन हुआ है ।

तब से जनहित के हर विकास कार्यों पर केन्द्र ने ग्रहण लगा दिया है फिर भी हेमंत सोरेन सरकार ने झारखंड में विकास करके दिखाने का काम किया है इस सरकार के कार्य प्रणाली से झारखंड के हर वर्ग के लोग उत्साहित हैं। अगर केंद्र झारखंड को अस्थिर करना बंद कर दें तो हेमंत सरकार झारखंड में विकास किसे कहते हैं पांच सालों में दिखा देता मगर कोई ऐसा दिन नहीं कि सरकार को गिराने का काम भाजपा के लोग नहीं करते झारखंड की विकास देखकर केन्द्र को पेट गड़ी होने लगता है जो कि जनता अब समझ चुकी है असली विकास झामुमो ही कर सकता है।आज के इस महत्वपूर्ण शिविर में मुख्य रूप से टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के अलावा जिला परिषद सदस्या मीना हेंब्रम, प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौरसिया, अंचलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद,बीस सूत्री अध्यक्ष इंद्रलाल बास्की, विधायक प्रतिनिधि बसंत महतो, उपमुखिया संगीता कुमारी, आनंद महतो, कांग्रेस नेता रजाउदीन अंसारी, झामुमो नेता लोलिन बास्की, विजय दास, समाजसेवी मुख्तार अंसारी, शहजाद अंसारी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला एवं पुरूष उपस्थित थे।

KHUSHAL LUNIYA

KHUSHAL LUNIYA IS A LITTLE CHAMP WHO KNOW WEB DEVELOPMENT AND WEB DESIGN IN CODING LIKE HTML, CSS, JS. ALSO KNOW GRAPHIC DESIGN AND APPOINTED BY LUNIYA TIMES MEDIA AS DESK EDITOR.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button