झारखंड विद्युत मानव कर्मियों द्वारा शोषण के खिलाफ बैठक आयोजित

- टुण्डी
धनबाद झारखंड विद्युत मानव कर्मी एवं धनबाद एरिया बोर्ड की संयुक्त संघ की बैठक आयोजित की गई जिसमें मानव कर्मियों के आहों रहे जुल्म के खिलाफ बिगुल फूंका गया एवं सहमति न बनने पर एक दिवसीय धरना का निर्णय लिया गया। प्राप्त समाचार के अनुसार विद्युत मानव कर्मियों को आये दिन शोषण किया जा रहा है एवं कर्मी विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं तथा कई बार मांग पत्र सौंपे जाने पर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने पर मानव कर्मी अब अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं तथा कहते हैं कि सुरक्षा, सुविधा , भुगतान सहित विभिन्न कठिनाइयां झेलने को मजबुर मानव अब आर पार की लड़ाई लड़ेंगी।

विद्युत स्पर्शाघात से दुर्घनाग्रस्त कर्मियों को मुआवजा नहीं मिलना साथ ही कई वर्षों से पदोन्नति के नियम को ताक पर रखकर डिमोशन करना मानव कर्मियों ने कड़े शब्दों में निन्दा किया एवं समय रहते मांगे नहीं मानी गई तो रणधीर बर्मा चौंक पर सभी मानव कर्मी एक दिवसीय धरना देगी। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप दुबे, महामंत्री विक्रम भारद्वाज,उपमहामंत्री दिलीप रवानी, कोषाध्यक्ष राजेश सिंह, धनबाद एरिया बोर्ड अध्यक्ष तौफीक कुरैशी समेत बड़ी संख्या में विद्युत मानव कर्मी उपस्थित थे।















