भीलवाड़ा न्यूजReligious

झूलेलाल मन्दिर में मनाया चंद्रोत्सव, सिंधी शेवाधारियों ने झूलेलाल मन्दिर में उपयोगी सामग्री भेंट की

भीलवाड़ा 



सिंधी समाज के समाजसेवियों और भगवान झूलेलाल के भक्तों ने आज स्थानीय नाथद्वारा सराय की झूलेलाल कॉलोनी स्थित दादा हेमराज मल झूलेलाल सनातन मन्दिर में मासिक चंद्र महोत्सव के दौरान धार्मिक व संस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान एकत्रिकरण व गतिविधियों के सुसंचालन हेतु दादा हेमराज मल झूलेलाल सेवा समिति के तत्ववावधान में स्वप्रेरित होकर 10 कुर्सियां व 5 टेबलें भेंट कर CCTV केमरे सहित पूरा सेटअप भेंट किया व पुरुष स्त्री सुविधा परिसर का नवीनिकरण करवा कर मन्दिर को समर्पित किया गया.

सिंधी समाज के मीडिया प्रमुख मूलचंद बहरवानी ने बताया कि समिति अध्यक्ष गुलशनकुमार विधानी व महामंत्री हरीशकुमार सखरानी ने सभी दानवीर समाजसेवियों की इस निस्वार्थ सेवा हेतु उनका धन्यवाद और आभार प्रकट किया. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी स्त्री पुरुष श्रदशालुओं ने महंत भगत टेऊं राम व दादी भगवंती भगत के सानिध्य में पुष्प-वर्षा के बीच ढोल नगाड़ों की थाप पर पारंपरिक छेज नृत्य भी खेला.

इस दौरान नितनेम सहित भजन संगत आयोजित कर कईं भजन प्रस्तुत कर भगवान झूलेलाल की स्तुति कर भगवान झूलेलाल के गगनभेदी जय कारे लगा कर व भाव-विभोर होकर आकर्षक नृत्य भी किया गया. बाद में महाआरती, पल्लव अरदास कर सभी की सुख शांति व खुशहाली हेतु सामूहिक प्रार्थना कर प्रसादी वितरित की गई.

कार्यक्रमों में वरिष्ठ समाजसेवी गोर्धन जेठानी, महेश खोतानी, रामचंद्र खोतानी, नानक राम जेठानी, प्रकाश दोड़वानी, हितेश थानवानी, लक्ष्मन मोटियानी, हेमंत धनवानी, धर्म दास सहित कईं समाजजन मौजूद थे

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button