Short News
टुंडी अंचल कार्यालय की अनुसेविका मिलोनी रानी मंडल को सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई
- टुण्डी
टुण्डी अंचल कार्यालाय के अनुसेवक के रुप लगभग उन्तिस वर्ष सेवा देने के बाद मिलोनी रानी मंडल को सेवानिवृती की बिदाई दी गयी. मौके पर अंचलाधिकारी ज़ितेन्द्र प्रसाद ने साल ओढाकर अपने कुरसी मे बिठाय़ा . सभी क्रमी ने उपहार देकर ऊंहे भाव भीनी विदाई दी .
मौके पर मुख्य रूप से प्रधान सहायक दीपक लाल,अंचल निरीक्षक इजहार खान, रजास्व शकुंतला देवी , उप निरिक्षक इजरायल खान,भुनेश्वर प्रसाद ओम प्रकाश गुप्ता . जितलाल मुर्मु , धनेश्वर भोक्ता, अंचल अमीन बेजू यादव, मेघलाल महतो. नहेश मूर्मु , शहजाद अंसारी आदि उपस्थित थे।