टुंडी आजसू पार्टी द्वारा पैदल मार्च यात्रा का आयोजन आज यात्रा की अंतिम दिन में हजारों कार्यकर्ता हुए उपस्थित
- टुंडी
आजसू पार्टी के बैनर तले केंद्रीय निर्देशानुसार 26 अगस्त 2024 से लगातार 4 सितम्बर तक टुंडी प्रखंड में बुधवार को पूर्णाडीह, कोलहर, टुंडी रतनपुर, समेत सभी पंचायतों में आज पैदल मार्च यात्रा प्रखंड सचिव प्रेम सिन्हा और प्रखंड अध्यक्ष राम चन्द्र राणा के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
साथ ही आज आजसू पार्टी टुंडी प्रखंड प्रभारी महतो ने कहा कि हेमंत सरकार जो झूठ चुनावी वादे किए हैं उसे पूरा करने में झारखण्ड सरकार नाकाम रही है, जिसकी आजसू पार्टी घोर निंदा करती है साथ ही झारखंड वासियों को यह आश्वासन देती है आने वाले समय में अगर एनडीए की सरकार बनती है।
तो नियोजन नीति, स्थानीय नीति, बेरोजगारी उन्मूलन,पारा शिक्षकों को स्थाईकरण,जैसे मूल समस्याओं का निराकरण करेगी साथ ही जमकर सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा झारखंड सरकार हाय हाय, हेमन्त सोरेन मुर्दाबाद , नियोजन नीति लागू करो,आजसू पार्टी जिंदाबाद सुदेश महतो जिंदाबाद, चंद्र प्रकाश चौधरी जिंदाबाद के नारा लगाया,जिसमें मुख्य रूप से टुंडी प्रखंड प्रभारी गिरधारी महतो, आजसू पार्टी केंद्रीय सचिव भास्कर प्रसाद ओझा, महिला कार्यकारी अध्यक्ष टुंपा मुखर्जी भजन साव, रूपेश पाण्डेय, अमित सिन्हा ,लालू मरांडी ,मनोज मुखर्जी, संजू देवी समेत कई आजसू पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने का काम किया ।