टुंडी न्यूजShort News
टुंडी का शातीर चोर बांकुड़ा से 86 लाख के पाइप चोरी के मामले में धराया,चोर को बंगाल ले गई पुलिस
- टुंडी / धनबाद
पश्चिम बंगाल क्षेत्र स्थित बांकुड़ा जिले के जयपुर थाना क्षेत्र में पिछले जून महीने में डीआई पाइप चोरी से संबंधित एक मामले में टुंडी थाना क्षेत्र के लच्छुरायडीह निवासी आरोपी रसीद अंसारी को बंगाल पुलिस के द्वारा गिरफ्तार पर ले जाया गया।
मामले के संबंध में पूछे जाने पर बांकुड़ा जिले के जयपुर थाना से आए एसआई कृष्णा प्रसाद मंडी ने बताया बांकुड़ा जिले के जयपुर, सालतोड़ा, हिडवंत एवं कुतुरपुर थाना क्षेत्र से लगभग 86 लाख मूल्य के डीआई पाइप चोरी के मामले में आरोपी है जिसे काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया जा सका है।
उक्त मामले को लेकर बंगाल से आई पुलिस टीम में बंगाल से आई टीम में एसआई कृष्णा प्रसाद मंडी अनादी साहा अशोक चंद्र सहित कई अन्य लोग शूट थें।।