टुंडी की जनता ने मथुरा प्रसाद महतो को काम के बदले दिया दाम , लगाईं हैट्रिक
- टुण्डी
टुण्डी विधानसभा सीट को लोगों द्वारा हॉट सीट माना जाता था परन्तु वर्तमान विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने सबों का किला ध्वस्त करते हुए टुण्डी सीट अपने नाम करने में सफल रहे।
प्राप्त समाचार के अनुसार टुण्डी विधानसभा में इस बार विकास कार्यों में लगातार वृद्धि को देखते हुए जनता ने मथुरा प्रसाद महतो को काम के बदले दाम चुकाने का काम किया है। इनके कार्यकाल में टुण्डी में चहुंमुखी विकास हुआ है। तथा इस बार के चुनाव में विरोधियों द्वारा कई तरह के हथकंडे अपनाए गए फिर भी मथुरा प्रसाद महतो ने विरोधियों का किला ध्वस्त करते हुए झामुमो की टुण्डी सीट अपने खाते में करने में कामयाब रहे दिशोम गुरु शिबू सोरेन के काफी करीबी माने जाने वाले मथुरा प्रसाद महतो ने हर बार टुण्डी सीट झामुमो की झोली में लाने में कामयाब रहे हैं।
अपने विरोधियों को कड़ा मुकाबला देते हुए मथुरा प्रसाद महतो को कुल मत 94,690 एवं अपने प्रतिद्वंदी भाजपा के विकास महतो को कुल मत 69,449 मिला करीब 25,241मतों से मथुरा प्रसाद महतो ने जीत दर्ज करते हुए हैट्रिक बनाई है । मतगणना स्थल पर सुबह से ही कार्यकर्ताओं की हुजुम उमड़ पड़ा था। मौके पर अब्दुल रशीद अंसारी, बाबा मनीर मस्तान, अनवर अंसारी, ऐनुल अंसारी,शहादत अंसारी,वीरवल गोप, राहुल सिंह, विनीत कुमार सिंह,गुरूचरण बास्की, ज़लील अंसारी , प्रवीण कुमार जायसवाल, इलियास अंसारी, नईम अंसारी, कामेश्वर प्रसाद सिंह, बबलू सिंह, सज्जाद अंसारी, दिनेश महतो समेत हजारों झामुमो समर्थक उपस्थित थे जीत की खबर मिलते ही टुण्डी के विभिन्न क्षेत्रों में पटाखे फोड़े गए एवं मिठाईयों का वितरण किया गया बाबा मनीर मस्तान ने करीब पांच किलो मिठाई कलाली मोड़ में लोगों के बीच वितरण किया और वर्तमान विधायक मथुरा प्रसाद महतो के नाम नारे लगाए गए।
Sultanahmet su kaçak tespiti Güler yüzlü ve hızlı bir ekip, hizmetlerinden çok memnun kaldım. https://amiorbis.com/ustaelektrikci