टुंडी की धरती बरवाटांड से सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ टुंडी विधायक की अनुपस्थिति लोगों को खला
- टुंडी
टुंडी की धरती बरवाटांड में आज शुक्रवार को झारखंड सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ।
टुंडी अंचलाधिकारी एवं जिला परिषद सदस्या दिव्या बास्की की संयुक्त उपस्थित में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया आज भी लोग इस कार्यक्रम में काफी उत्साहित दिखे परन्तु स्थानीय विधायक मथुरा प्रसाद महतो की अनुपस्थिति से लोगों में मायूसी देखीं गई। बताया जाता है कि हैदराबाद दौरे पर रहने के कारण उपस्थित न हो पाने का उन्होंने दूरभाष पर अफ़सोस जाहिर किया है। आज़ के इस शिविर में लोगों का अटूट विश्वास होने के कारण ही सभी स्टालों में आवेदनों की अधिकता देखी गई। कल्याण मंच की ओर से परिसंपत्तियों का निपटारा ऑन द स्पॉट किया गया।
साथ ही छात्राओं के बीच दर्जनों साईकिलों का वितरण किया गया।अबुआ आवास में कुल 210 सर्वजन, पेंशन 115, मुख्यमंत्री पशुधन 52 , मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना 39 , बिरसा सिंचाई कूप 26 समेत ऐसे सभी जनहित से जुड़े योजनाओं का ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया। बाकी आवेदनों की मंजूरी के लिए तत्संबंधी विभाग को अग्रसारित कर दिया गया है। आज़ के इस महत्वाकांक्षी शिविर में मुख्य रूप से टुंडी अंचलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद, जिला परिषद सदस्या दिव्या बास्की, बीईईओ मूरत महतो , झामुमो नेता फूलचंद किस्कू,पंचायत समिति सदस्य सोनामुनी देवी, शहजाद अंसारी, समेत सभी प्रखंड सह अंचल कर्मी उपस्थित थे चूंकि मुखियाओं द्वारा हड़ताल पर रहने के कारण इस शिविर में भाग नहीं लिया गया।