SportsShort News
टुंडी की नन्ही बिटिया आराध्या आनंद ने गोल्ड मेडल जीतकर पूरे क्षेत्रों का नाम किया रोशन
- टुंडी
टुंडी निवासी सह गणपति स्टुडियो के प्रोपराइटर समाज से जुड़े मनोज कुशवाहा की पुत्री आराध्या आनंद ने धनबाद जिला चतुर्थ योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर टुंडी का नाम रोशन किया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार शनिवार को बलियापुर रोड़ स्थित डी लाइट हाउस रिसोर्ट में दो दिवसीय योगासन का आयोजन किया गया था। जिसमें पूरे जिले भर से अलग-अलग आयु वर्ग के कुल 170 योग खिलाड़ियों ने भाग लिया इस योग प्रतियोगिता में टुंडी की नन्ही बिटिया आराध्या आनंद नौ बर्ष से कम आयु वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर अपने टुंडी का मान बढ़ाया।बतातें चलें कि विगत बर्ष भी जिला स्तरीय आयोजन में आराध्या आनंद ने अलग-अलग इंवेंट में दो गोल्ड मेडल हासिल की थी।इस उपलब्धि के लिए नन्ही आराध्या आनंद जैसी बिटिया को टुंडी के सभी गणमान्य लोगों ने बधाईयां दिया है साथ ही इस नन्ही बिटिया को आगे उज्जवल भविष्य की कामना सभी बड़ों ने किया है।