टुंडी के अति संवेदनशील नक्सलियों का गढ़ जीतपुर में झारखंड सरकार ने बहाईं विकास की गंगा लोगों में उत्साह जैसा माहौल
- टुंडी
आज दीप वहां जला जहां वर्षों से अंधेरा था कहने का तात्पर्य यह है कि पश्चिमी टुंडी के अति संवेदनशील नक्सलियों का गढ़ माने जाने वाले पीरटांड़ प्रखंड से सटे जीतपुर में आज सोमवार को झारखंड सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रमों में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी विभिन्न समस्याओं का ऑन द स्पॉट निपटारा करवाया।
प्राप्त समाचार के अनुसार पश्चिमी टुंडी के जीतपुर पंचायत सचिवालय के बगल मैदान में सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार का उद्घाटन टुंडी प्रमुख मालती मरांडी, जिला परिषद सदस्या मीना हेंब्रम, झामुमो नेता सह विधायक प्रतिनिधि बसंत महतो के गरिमामय उपस्थिति में दीप प्रज्जवलित कर किया गया लोग हर दिन की तरह आज भी कतारबद्ध तरीके से खड़े होकर अपने आवेदनों के जरिए अपनी विभिन्न समस्याओं का ऑन द स्पॉट निपटारा करवाया। आज़ के इस शिविर में सबसे अधिक छात्राओं को साइकिलों का वितरण किया गया।
गौरतलब है कि टुंडी विधायक प्रतिनिधि बसंत महतो इन दिनों लगातार शिविरों में उपस्थित होकर सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ हर तबके के लोगों को दिलवाने में अहम् भूमिका निभा रहे हैं। आज के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मुख्य रूप से टुंडी विधायक प्रतिनिधि बसंत महतो, टुंडी प्रमुख मालती मरांडी, जिला परिषद सदस्या मीना हेंब्रम, प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौरसिया, अंचलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद,बीस सूत्री अध्यक्ष इंद्रलाल बास्की, श्रवण टुडू,जे एस पी एस (बी पी एम) प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अर्जुन साव , सामुदायिक समन्वयक एवं आई पी आर पी सखीमंडल कई सदस्य एवं प्रखंड सह अंचल कर्मी उपस्थित थे।