टुंडी के कमारडीह पंचायत सचिवालय में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन
- टुंडी
टुंडी प्रखंड के कमारडीह पंचायत सचिवालय प्रांगण में आज़ बुधवार को झारखंड सरकार की सुप्रसिद्ध कार्यक्रम आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उद्घाटन।
टुंडी प्रखंड जिला परिषद सदस्या दिव्या बास्की,बीस सूत्री अध्यक्ष 6 इंद्रलाल बास्की झामुमो प्रखंड अध्यक्ष लोलिन बास्की पंचायत समिति सदस्य अब्दुल रशीद अंसारी की अध्यक्षता में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। आज़ भी प्रत्येक दिनों की तरह कुल पच्चीस स्टालों का निर्माण किया गया था जहां आवेदकों के फार्म उपलब्ध कराया जा रहा था। कल्याण मंच के द्वारा खाद्य आपूर्ति विभाग की और से बुजुर्गों को धोती साड़ी दिया गया वहीं छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया साथ ही जे एस एल पी एस के द्वारा दीदियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा विधवा, वृद्धा, विकलांग जैसे लोगों को पेंशन योजना से लाभान्वित किया गया।इस भीषण उमस भरी गर्मी में भी लाभूकों की लंबी कतारें देखी गई।
मईया योजनाओं के लागू होने से सरकार के प्रति विशेष कर महीलाओं का विश्वास जागृत हुआ है।आज के इस शिविर में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौरसिया, अंचलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद, जिला परिषद सदस्या दिव्या बास्की, पंचायत समिति सदस्य अब्दुल रशीद अंसारी, पानमुनी देवी, बींस सूत्री अध्यक्ष इंद्रलाल बास्की, जिला परिषद प्रतिनिधि गुरूचरण बास्की,प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मूरत महतो, प्रखंड समन्वयक अर्जून साव , कृषि पदाधिकारी बबलेश शाह, कृषि तकनीकी सहायक संतोष कुमार,पणन पदाधिकारी ओमप्रकाश दास, जनसेवक बिनोद महतो, कोर्डिनेटर गौरीशंकर चौधरी, झामुमो नेता फूलचंद किस्कू,लोलिन बास्की, अनवर अंसारी, कांग्रेस नेता आनंद कुमार मोदक,दीपा सिन्हा, मुकेश मंडल खालिक अंसारी, सज्जाद अंसारी, सिकंदर अंसारी, समाजसेवी नवीनचंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।