Short News
टुंडी के बराकर नदी में अर्धनग्न युवती का शव मिलने से क्षेत्रों में फैलीं सनसनी

- टुंडी
टुंडी के बराकर नदी में बुधवार शाम को अर्धनग्न युवती का शव मिलने के बाद क्षेत्रों के आसपास गांवों में सनसनी फैल गई लोग तरह तरह के अफवाहों का जन्म दे रहे हैं।
बताया जाता है कि बराकर नदी दो जिलों के सीमा क्षेत्र में आता है जिससे आयें दिन घटना घटने से कारवाई होने में काफ़ी विलंब हो जाता है दो सीमाओं के थाना चाहे वह टुंडी थाना हो या ताराटांड़ थाना किसी ने अपने माथे पर बोझ लेना नहीं चाहता फ़िलहाल युवती का शव की पहचान नहीं हो पाया है और बराकर नदी में ही पत्थरों में फंसे होने का समाचार मिला है। घटना की खबर पर टुंडी और ताराटांड़ पुलिस पहुंची मगर शव को नहीं निकाला जा सका फिलहाल शव नदी में पत्थरों के बीच फसा पड़ा है देखा जाए सीमा विवाद का हल कब निकलता है और शव को कौनसा थाना ने अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही करने में सफल रहती है।