टुंडी के बहुचर्चित पथ कमारडीह से खाखुडीह का टुंडी विधायक द्वारा ग्रामीणों को किया गया समर्पित लोगों में खुशी का माहौल

- टुंडी
टुंडी प्रखंड के कमारडीह पंचायत अंतर्गत ग्राम कमारडीह से खाखुडीह पथ का आज़ रविवार को टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो एवं सांसद प्रतिनिधि रामप्रसाद महतो की गरिमामय उपस्थिति में शिलान्यास किया गया।
बताया जाता है कि कमारडीह से खाखुडीह पथ कभी अखबारों की सुर्खियां हुआ करती थी इस पथ को लेकर विपक्षी अपना बहुत ही वाहवाही बटोरी थी मगर टुंडी विधायक के आगे विपक्षियों का दाल नहीं गला और कठिन परिश्रम करके टुंडी विधायक ने आज़ रविवार को यह पथ ग्रामीणों को सौंपकर चुनाव पूर्व किए गए वादों पर खरा उतरने में कामयाब रहे। कुछ छुटभैय्ए नेताओं के कारण इस पथ को लेकर वोट बहिष्कार भी एक कारण बना था आज जैसे ही इस पथ का शिलान्यास किया गया तो ग्रामीणों में काफी खुशी देखी गई और विधायक के प्रति लोगों का विश्वास जागृत हुआ।
बताया जाता है कि ग्रामीण कार्य विभाग के अन्तर्गत मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली कमारडीह से खाखुडीह भाया पिपराटांड तक पथ निर्माण कार्य की कुल लंबाई 3.150 किमी जिसका प्राक्कलित राशि लगभग 4 करोड़ है। शिलान्यास के दौरान मुख्य रूप से गिरधारी महतो, मुखिया जयनारायण मंडल,बीस सूत्री सदस्य अब्दुल रशीद अंसारी, झामुमो नेता कामेश्वर प्रसाद सिंह, अनवर अंसारी,नेसार अंसारी, जाहिद अंसारी,बरवाटांड मुखिया सनोदी मंझियान,करन बास्की,छोटू अंसारी, शहादत अंसारी, कांग्रेस नेता मजीद अंसारी, सुनील बेसरा, मुखिया प्रतिनिधि श्यामल किस्कू समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Just wanna tell that this is very useful, Thanks for taking your time to write this.
Some really nice stuff on this website , I enjoy it.
It is the best time to make some plans for the future and it is time to be happy. I’ve read this post and if I could I wish to suggest you some interesting things or advice. Perhaps you could write next articles referring to this article. I wish to read even more things about it!