टुंडी निवासी झारखंड पुलिस में तैनात जवान का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन गांव में पसरा सन्नाटा
दीपक पाण्डेय टुंडी झारखंड-
टुंडी प्रखंड के लछुरायडीह पंचायत के कोटालडीह गांव निवासी खुर्शीद आलम उम्र 46 वर्ष का आज मंगलवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने से देवघर में निधन हो गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक खुर्शीद झारखंड पुलिस का जवान था और वह चतरा में पोस्टिंग था चतरा में पोस्टिंग रहते रांची हाई कोर्ट में प्रतिनियुक्ति में था वर्तमान में वह अभी पुलिस कैंप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा था प्रशिक्षण के दौरान श्रावणी मेला देवघर में प्रति नियुक्ति पर था श्रावणी मेला देवघर में कार्य के दौरान दिल का दौरा पड़ने से उसका निधन हो गया।
जब इसकी खबर उनके गांव कोटालडीह टुंडी पहुंचा तो पूरा गांव मातम पसर गया अपने पीछे पत्नी चार पुत्रियां तथा एक पुत्र छोड़ गए एक पुत्री की विवाह हुआ है देवघर पुलिस द्वारा सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आज मंगलवार शाम को शव परिजनों को सौंप दिया उनकी मिट्टी मंजिल कल बुधवार सुबह 10:00 बजे होगा।
निधन की खबर पर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, बाघमारा विधायक प्रतिनिधि मनीष साव, टुंडी प्रमुख मालती मरांडी, जिला परिषद सदस्या मीना हेंब्रम, कांग्रेस नेता असद कलीम , झामुमो नेता अब्दुल कयूम अंसारी आदि ने गहरा दुख व्यक्त किया है।