टुंडी पुलिस ने वाहन जांच के दौरान वाहन चोर को किया गिरफ्तार, चोरी के गिरोह का भंडाफोड़

टुंडी, धनबाद (दीपक कुमार पाण्डेय)। टुंडी थाना क्षेत्र के टुंडी-लोहारबरवा मुख्य सड़क मार्ग होते हुए ओझाडीह-कटनिया सड़क मार्ग पर घने जंगल में बिरंची मोड़ के पास टुंडी पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान के दौरान एक वाहन चोर को चोरी की दुपहिया वाहन के साथ गिरफ्तार किया।
वाहन जांच में पकड़ाया चोर
टुंडी पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उमाशंकर के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के दौरान हीरो होंडा पैशन प्रो बाइक पर सवार एक युवक को रोका गया। जब वाहन के आगे की नंबर प्लेट पर कोई नंबर नहीं पाया गया और पीछे की नंबर प्लेट पर अंकित JH15AB-2511 की जांच की गई, तो ऑनलाइन ऐप के माध्यम से पता चला कि यह नंबर हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस बाइक का है।
इससे पुलिस का संदेह गहरा गया और जब वाहन की गहन जांच की गई, तो पाया गया कि इंजन और चेसिस नंबर को घिसकर मिटाने का असफल प्रयास किया गया है। इसके बाद पुलिस ने वाहन को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तार युवक की पहचान
गिरफ्तार युवक की पहचान सलीम अंसारी (पिता – गफूर अंसारी) के रूप में हुई, जो मूल रूप से जामताड़ा क्षेत्र का निवासी है लेकिन बीते 10 वर्षों से टुंडी में रह रहा था।
चोरी के नेटवर्क का खुलासा
पूछताछ के दौरान सलीम अंसारी ने टुंडी पुलिस को चोरी की दुपहिया वाहनों की खरीद-बिक्री से जुड़े कई अन्य लोगों के नामों का खुलासा किया। पुलिस अब इस गिरोह के नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।
न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा आरोपी
टुंडी पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार वाहन चोर सलीम अंसारी को 03 मार्च (सोमवार) को न्यायिक हिरासत में धनबाद मंडल कारा / जेल भेजा जाएगा।
प्रेस वार्ता में दी गई जानकारी
इस संबंध में टुंडी पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उमाशंकर ने संध्या समय एक प्रेस वार्ता कर पूरी घटना की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान मुख्य रूप से अवर निरीक्षक संजय प्रसाद यादव, अवर निरीक्षक अखिलेश्वर प्रसाद एवं मुस्लिम खान भी मौजूद रहे।
पुलिस टीम की सक्रियता से परिपूर्ण वाहन जांच अभियान में मुख्य रूप से शामिल अधिकारी:
- टुंडी पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी – उमाशंकर
अवर निरीक्षक – अंजन मंडल
सहायक अवर निरीक्षक – केदार प्रसाद महतो
अंगरक्षक – अशोक प्रसाद यादव
आरक्षी – कर्मदेव सिंह
हवलदार – इंद्रजीत साव
टुंडी पुलिस की इस सफलता से क्षेत्र में सक्रिय वाहन चोरी गिरोह के खिलाफ कड़ा संदेश गया है। पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।