टुंडी – मंगलवार को टुंडी प्रखंड सभागार दिनभर मैराथन बैठक हुआ जिसमे पहले वन विभाग कर्मी एवं अंचल अंचल निरीक्षक, राजस्व उपनिरिक्षक एवं वन समितियों के साथ एक बैठक हुआ। बैठक में वन पट्टा के लिए प्राप्त आवेदन का वर्त्तमान प्रगति पर विचार किया गया। जिसमे प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेन्द्र चौरसिया ने सभी वन कर्मियों एवं राजस्व कर्मियों को मिलजुल कर सभी प्राप्त आवेदन को वन पट्टा स्वीकृति के लिए जिला कार्यालय जल्द से जल्द भेजने हेतु सभी आवश्यक कार्य करेंगे। बैठक में नए अंचलाधिकारी जीतेन्द्र प्रसाद भी शामिल रहे।
वहीं दूसरी बैठक अपहरण को हुआ जिसमे राज्य सर्कार की महत्वकांक्षी योजना ” झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना” का क्रियान्वयन को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों एवं प्रज्ञा केंद्र संचालको के साथ बैठक कर आगामी तीन अगस्त से दस अगस्त तक सभी पंचायत भवन में कैम्प लगाकर हर पंचायत में पांच से अधिक कम्प्यूटर लगाकर सभी लाभुकों का ऑन स्पोर्ट इंट्री किया जायेगा। लाभुकों का लाइव फोटो उपलोड होगा। इक्कीस से पच्चर वर्ष की अहर्ता प्राप्त महिलाओ को आँगन बड़ी सेविका द्वारा दिया गया फार्म भरकर, ओरिजिनल आधार कार्ड , वोटर कार्ड, राशन कार्ड एवं दो पासपोर्ट फोटो , बैंक खता लेकर शिविर में जाकर अपना आवेदन ऑन लाइन करना है।
जिसको तीन दिन में स्वीकृत कर अगले हर पंद्रह तारीख को एक एक हजार कर सभी लाभुकों के खाता में भुगतान किया जाएगा। बीडीओ शैलेन्द्र चौरसिया ने कहा स्थानीय मुखिया एवं प्रज्ञा केंद्र के संचालक मिलकर शिविर में विद्युत् एवं लोगो का हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराएँगे वहीं शिविर चिकत्सा पदाधिकारी के टीम, बैंक कर्मी एवं विधि व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात किया जागेगा । बैठक में मुख्य रूप से बी डी ओ शैलेन्द्र चौरसिया, प्रमुख मालती मरांडी, जीप सदस्या मीणा हेम्ब्रम, मुखिया आशा मुर्मू, जय नारायण मंडल, सुपर्णा देवी, विजय मंडल, मंसू रजक, बसंत तिवारी, दुबई मुर्मू के अलावे प्रज्ञा केंद्र से शहज़ाद अंसारी, कृष्णा नन्द सिंह , दिनेश मंडल, पल्टू कुम्भकार के अलावे सभी पंचायत के भीएलइ एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर थे।